ETV Bharat / state

बिंदल का इस्तीफा BJP के भीतर अंतर्कलह से ध्यान हटाने का असफल प्रयास- वीरभद्र सिंह - himachal bjp chief rajeev bindal

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कोरोना माहमारी के चलते प्रदेश भाजपा सरकार की छत्र छाया में व्याप्त भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा की है. वीरभद्र सिंह ने कहा है कि बिंदल का इस्तीफा असल में भाजपा के भीतर जो अंतर्कलह चल रही है, उससे लोगों का ध्यान हटाने मात्र का यह एक असफल प्रयास है. भाजपा और सरकार के भीतर कोई टकराव चल रहा है. भाजपा के अंदर कुछ भी चले, यह उसका अंदरूनी मसला है पर इसमें प्रदेश के लोग नहीं पिस्से जाने चाहिए. कांग्रेस इसे कभी भी सहन नहीं करेगी.

Virbhadra Singh
हिमाचल प्रदेश प्रमुख राजीव बिंदल के इस्तीफे पर वीरभद्र सिंह का बयान
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:15 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:44 AM IST

शिमलाः हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कोरोना माहमारी के चलते प्रदेश भाजपा सरकार की छत्र छाया में व्याप्त भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा की है. वीरभद्र सिंह ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में रिश्वत लेने के आरोप में स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तारी से साफ है कि इसके तार सीधे भाजपा के बड़े नेताओं से जुड़े हैं. बिंदल का इस्तीफा असल में भाजपा के भीतर जो अंतर्कलह चल रही है, उससे लोगों का ध्यान हटाने मात्र का यह एक असफल प्रयास है.

वीरभद्र सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में कोरोना किट्स, वेंटिलेटर, मास्क, सेनिटाइजर और पीपीई जैसे आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति को लेकर रिश्वत और प्रदेश सचिवालय में सेनिटाइजर की आपूर्ति घोटाले ने भाजपा की कथित ईमानदारी की पूरी पोल खोल दी है. वीरभद्र सिंह ने कहा है कि उनके 60 साल के राजनीतिक करियर में उन्होंने कभी कोई ऐसा दौर नहीं देखा जब ऐसी विपदा के समय कोई राजनीतिक दल संगीन भ्रष्टाचार के आरोप में संलिप्त पाए जाए.

सरकार प्रदेश की मुश्किलों से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है. लोगों को राहत देने की जगह महंगाई परोसी जा रही है. किसानों, बागवानों के साथ-साथ आम लोगों की समस्याओं की ओर सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन नजर आ रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है

वीरभद्र सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े इस रिश्वत मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए क्योंकि यह विभाग मुख्यमंत्री के पास है इसलिए इसकी संवेदनशीलता ओर भी बढ़ जाती है. मुख्यमंत्री को इसकी पूरी जांच किसी सिटिंग जज से करवानी चाहिए. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को जो जनहित के सुझाव दिए थे, उस पर भी जयराम सरकार वह आज दिन तक खामोश बैठी है. जब कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ने इसकी चर्चा के लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की बात कही तो भाजपा अध्यक्ष को यह भी गवारा नहीं लगा.

उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण से साफ है कि भाजपा और सरकार के भीतर कोई टकराव चल रहा है. भाजपा के अंदर कुछ भी चले, यह उसका अंदरूनी मसला है पर इसमें प्रदेश के लोग नहीं पिसने चाहिए. कांग्रेस इसे कभी भी सहन नहीं करेगी.

पढ़ें: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के हाथ लगा 'बटेर'

शिमलाः हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कोरोना माहमारी के चलते प्रदेश भाजपा सरकार की छत्र छाया में व्याप्त भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा की है. वीरभद्र सिंह ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में रिश्वत लेने के आरोप में स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तारी से साफ है कि इसके तार सीधे भाजपा के बड़े नेताओं से जुड़े हैं. बिंदल का इस्तीफा असल में भाजपा के भीतर जो अंतर्कलह चल रही है, उससे लोगों का ध्यान हटाने मात्र का यह एक असफल प्रयास है.

वीरभद्र सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में कोरोना किट्स, वेंटिलेटर, मास्क, सेनिटाइजर और पीपीई जैसे आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति को लेकर रिश्वत और प्रदेश सचिवालय में सेनिटाइजर की आपूर्ति घोटाले ने भाजपा की कथित ईमानदारी की पूरी पोल खोल दी है. वीरभद्र सिंह ने कहा है कि उनके 60 साल के राजनीतिक करियर में उन्होंने कभी कोई ऐसा दौर नहीं देखा जब ऐसी विपदा के समय कोई राजनीतिक दल संगीन भ्रष्टाचार के आरोप में संलिप्त पाए जाए.

सरकार प्रदेश की मुश्किलों से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है. लोगों को राहत देने की जगह महंगाई परोसी जा रही है. किसानों, बागवानों के साथ-साथ आम लोगों की समस्याओं की ओर सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन नजर आ रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है

वीरभद्र सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े इस रिश्वत मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए क्योंकि यह विभाग मुख्यमंत्री के पास है इसलिए इसकी संवेदनशीलता ओर भी बढ़ जाती है. मुख्यमंत्री को इसकी पूरी जांच किसी सिटिंग जज से करवानी चाहिए. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को जो जनहित के सुझाव दिए थे, उस पर भी जयराम सरकार वह आज दिन तक खामोश बैठी है. जब कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ने इसकी चर्चा के लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की बात कही तो भाजपा अध्यक्ष को यह भी गवारा नहीं लगा.

उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण से साफ है कि भाजपा और सरकार के भीतर कोई टकराव चल रहा है. भाजपा के अंदर कुछ भी चले, यह उसका अंदरूनी मसला है पर इसमें प्रदेश के लोग नहीं पिसने चाहिए. कांग्रेस इसे कभी भी सहन नहीं करेगी.

पढ़ें: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के हाथ लगा 'बटेर'

Last Updated : May 29, 2020, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.