ठियोग/शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में एक ITBP के जवान की पिटाई का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. घटना ठियोग के शिलारू की जहां पुलिस और स्थानीय विधायक की मौजूदगी में जवान की पिटाई की गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ITBP के जवान की पिटाई होने के बाद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट रहा है. लोग पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
भोटा के रहने वाले हैं राज सिंह: ITBP के जिस जवान की पिटाई हो रहा है उनका नाम राज सिंह है. राज सिंह हमीरपुर जिले के भोटा के रहने वाले हैं और रामपुर के ज्यूरी में तैनात हैं. छुट्टियों से वापस लौटते वक्त शिलारू में उनकी पिटाई कर दी गई. यहां सड़क लैंड स्लाइड के कारण बंद है. वह शिलारू में तैनात पुलिस जवान से पूछने लगे कि सड़क को बहाल होने में कितना वक्त लगेगा. इतना पूछने पर लोगों ने जवान की पिटाई कर दी.
ITBP के जवान राज सिंह ने समीर शर्मा नाम के व्यक्ति पर उसे पीटने का आरोप लगाया है और विधायक की मौजूदगी में पिटाई पर सख्त आपत्ति जताई. पिटाई के वक्त एक महिला बार-बार जवान को छोड़ देने की बात कहती रही, लेकिन धुनाई नहीं रुकी. पिटाई के बाद ITBP जवान राज सिंह बीते कल मत्याना पुलिस चौकी में FIR करने पहुंचे तो उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा गया.
एक अन्य पक्ष: दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि आईटीबीपी का जवान जबरदस्ती सड़क पार करने पर अड़ा हुआ था. सड़क पर लगातार पत्थर व मिट्टी गिर रही थी, लेकिन बार-बार मना करने के बाद वह जवान नहीं माना तो वहां खड़े लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. उस समय स्थानीय विधायक और पुलिस भी वहां मौजूद थी. जिसके बाद राज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि समीर शर्मा नाम के व्यक्ति ने उसकी पिटाई की है.
Disclaimer: ETV BHARAT किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- Murder In Mandi: सिर पर डंडे के वार से बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, आंगन में खून से लथपथ मिला शव