ETV Bharat / state

हिमाचल में भी और बाहर भी माननीयों का VIP ट्रीटमेंट बंद, चुकाने होंगे इतने रुपये - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल में भी और बाहर भी माननीयों का वीआईपी ट्रीटमेंट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने भी बिना किसी देरी के इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. दिल्ली, चंडीगढ़ में ही नहीं बल्कि शिमला के विल्ली पार्क में ठहरने पर भी उन्हें कमरे का पूरा रेंट चुकाना होगा. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में एक रात के ठहरने का किराया 1200 रुपये चुकाना होगा.

VIP treatment of dignitaries outside Himachal
हिमाचल में भी और बाहर भी माननीयों का VIP ट्रीटमेंट बंद
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 9:11 PM IST

शिमला: हिमाचल में भी और बाहर भी माननीयों का वीआईपी ट्रीटमेंट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री से मिले आदेशों के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने भी बिना किसी देरी के इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. दिल्ली, चंडीगढ़ में ही नहीं बल्कि शिमला के विल्ली पार्क में ठहरने पर भी उन्हें कमरे का पूरा रेंट चुकाना होगा. GAD ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में एक रात के ठहरने का किराया 1200 रुपये चुकाना होगा. इसी तरह शिमला के विल्ली पार्क में वीआईपी डीलक्स और सुपर डीलक्स कमरों में ठहरने का भी विधायकों से अलग-अलग और पूरा किराया वसूला जाएगा.

VIP treatment of dignitaries outside Himachal
नोटिफिकेशन की कॉपी.

विभाग की अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली और चंडीगढ़ में हिमाचल सदन और भवन में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सभी मंत्री, सांसद, विधायक, निगम और बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सभी से आम हिमाचली की तरह रेंट वसूला जाएगा. शिमला के विल्ली पार्क में VIP रूम में एक रात ठहरने का रेंट 2000 चुकाना होगा. सुपर डीलक्स रूम में एक रात ठहरने का रेंट 1600 अदा करना होगा. डीलक्स रूम का किराया 1200 देना होगा. यह आदेश HPTDC के शिमला स्थित होटल पीटरहॉफ के लिए भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- HP New Govt: चौधरी चंद्र कुमार को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर

शिमला: हिमाचल में भी और बाहर भी माननीयों का वीआईपी ट्रीटमेंट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री से मिले आदेशों के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने भी बिना किसी देरी के इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. दिल्ली, चंडीगढ़ में ही नहीं बल्कि शिमला के विल्ली पार्क में ठहरने पर भी उन्हें कमरे का पूरा रेंट चुकाना होगा. GAD ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में एक रात के ठहरने का किराया 1200 रुपये चुकाना होगा. इसी तरह शिमला के विल्ली पार्क में वीआईपी डीलक्स और सुपर डीलक्स कमरों में ठहरने का भी विधायकों से अलग-अलग और पूरा किराया वसूला जाएगा.

VIP treatment of dignitaries outside Himachal
नोटिफिकेशन की कॉपी.

विभाग की अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली और चंडीगढ़ में हिमाचल सदन और भवन में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सभी मंत्री, सांसद, विधायक, निगम और बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सभी से आम हिमाचली की तरह रेंट वसूला जाएगा. शिमला के विल्ली पार्क में VIP रूम में एक रात ठहरने का रेंट 2000 चुकाना होगा. सुपर डीलक्स रूम में एक रात ठहरने का रेंट 1600 अदा करना होगा. डीलक्स रूम का किराया 1200 देना होगा. यह आदेश HPTDC के शिमला स्थित होटल पीटरहॉफ के लिए भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- HP New Govt: चौधरी चंद्र कुमार को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.