शिमला: ब्रिटिशकाल में बनी इमारत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. हर साल इस भवन की ऐतिहासिकता से रू-ब-रू होने के लिए लाखों की संख्या में विदेशी ओर बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.
ऐसे में पर्यटकों को भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए संस्थान प्रबंधन अपने टूर बढ़ाने जा रहा है. जो पर्यटक यहां एडवांस स्टडी को घूमने ज लिए आते हैं वह यहां की प्रकृतिक सुंदरता को भवन के बाहर घूम कर ही निहारते हैं तो वहीं, कुछ पर्यटक भवन के अंदर भी घूमने के लिए टिकट लेते हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान प्रबंधन ने संस्थान में इनडोर और आउटडोर ट्रिप संस्थान में शुरू कर दिया है. यह अलग-अलग ट्रिप टूरिस्ट गाइड की निगरानी में रहेंगे और पर्यटकों को संस्थान से जुड़ी सारी जानकारी मुहैया करवाएंगे.
इन दो ट्रिप्स के साथ ही एक वीआईपी टूर भी संस्थान शुरू करने जा रहा है जिसमें 7 या फिर 8 लोगों को शामिल किया जाएगा. दो से ढाई घंटे का होगा जिसमें एक्सपीरियंसएड गाइड को इस ट्रिप के साथ भेजा जाएगा.
इस ट्रिप की खास बात यह होगी की इस ट्रिप में शामिल लोगों को पूरी गहराई से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी के बारे में बताया जाएगा और उन्हें संस्थान में घुमाया जाएगा. ट्रिप में शामिल लोगों को चाय और कॉफी का भी प्रवाधान भी रखा जाएगा.
ट्रिप की अवधि लंबी होगी जिसके चलते बीच में ट्रिप में शामिल लोगों को चाय,कॉफी का प्रवाधान भी संस्थान की ओर से रखा जाएगा. इस वीआईपी टूर में घूमने का टिकट अन्य टूर के मुकाबले महंगा होगा.
संस्थान के निदेशक प्रो. मकरंद आर.परांजपे ने कहा कि पर्यटन सीजन में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में सभी पर्यटकों को आसानी से ओर तस्सली से संस्थान घुमाया जा सके इसके लिए यह अलग-अलग टूर चलाए जाने का प्रपोजल निकाला और अब इसे शुरू किया जा रहा है.
बता दें की संस्थान में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते है. बाहरी राज्यों के साथ ही हजारों विदेशी पर्यटक इस संस्थान में घूमने आते है. लाखों की इनकम भी पर्यटकों के संस्थान में आने से संस्थान को हो रही है. यही खास वजह है कि संस्थान यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस तरह के प्रावधान कर रहा है.