शिमला: विपक्ष लगातार प्रदेश में ऑपरेशन लोटस की बात रहा है. जयराम ठाकुर ने हाल ही में ऑपरेशन लोटस के हिमाचल में होने का दावा किया है. इस पर सुखविंदर सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जयराम ठाकुर पर पलटवार कर कहा है कि वे सत्ता के लिए इतनी लोभ लालच और राजनीतिक हवस ना रखें. उन्होंने कहा कि अभी उनको सता से बाहर हुए छह माह हुए हैं, नेता प्रतिपक्ष को बिना मतलब के टीका-टिप्पणी की अपेक्षा विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ऑपरेशन लोटस कभी सफल नहीं होगा. प्रदेश में मुख्यमंत्री सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने कहा कि आपदा के कारण प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में जयराम ठाकुर को राजनीति नहीं करनी चाहिए. आपदा की इस घड़ी में जितनी जिम्मेदारी सरकार की है, उतनी ही विपक्ष की भी है. विपक्ष इस आपदा के दौरान अपनी भूमिका निभाने में असफल रहा. विपक्ष को साथ चल कर सरकार के साथ खड़े होकर मदद करनी चाहिए थी.
आपदा के दौरान से अब तक भाजपा के नेता बड़े नेताओं में किसी का सुझाव नहीं आया. सरकार की निंदा करने का कार्य किया है. उन्होंने विपक्ष के नेताओं से कहा कि वे दिल्ली जाकर केंद्र से प्रदेश के लिए आर्थिक मदद लेकर आए. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हिमाचल को जो मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला है. केंद्र सरकार ने जो राशि दी गई. वह हर साल मिलने वाली राशि का हिस्सा है, उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र से कोई बड़ी मदद हिमाचल को नहीं मिली है.
आपस में बैठकर करेंगे बात: प्रतिभा सिंह के संगठन और सरकार में तालमेल के बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर पार्टी और संगठन में इस तरह की बातें होती हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को जिताने का काम किया है उनको मान सम्मान देना हमारा दायित्व और उम्मीद है कि मुख्यमंत्री भी यह देखेंगे. अफसरों के मामले पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री के सामने रखा गया है और इसके बाद यह मामला अब सॉल्व हो गया है.
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग करते हैं नितिन गडकरी: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल आ रहे हैं. गडकरी के मंडी और कुल्लू दौरे के दौरान मुख्यमंत्री और वह खुद वहां जाएंगे. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग करते हैं. इसी कारण देश की राजनीति में उनकी अलग पहचान है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने भारत सेतु योजना के तहत 300 करोड़ रुपए बजट जारी किए हैं, जिससे पुलों की मरम्मत की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Himachal Paper Leak: JOA IT 903 का पर्चा भी हुआ था लीक, 41 हजार अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा, 13वीं FIR दर्ज