शिमला: कोरोना संक्रमण के चलते बाहरी राज्यों से हिमाचल लाए जा रहे लोगों की कोरोना जांच न करने पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक ने कोरोना से निपटने में जयराम सरकार को नाकाम करार दिया है. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से हिमाचल लाए गए लोगों का सरकार ने कोरोना टेस्ट नहीं करवाया जिस वजह से मामले बढ़े हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बिना जांच के लोगों को राज्य में प्रवेश देना बहुत बड़ी गलती है. सरकार ने बिना एंट्री प्लान के लोगों को प्रदेश में लाने की कवायद शुरू की है. सरकार को चाहिए था कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें राज्यों की सीमाओं पर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाए, लेकिन सरकार अपना वोट बैंक बनाने के लिए बिना सोचे समझे लोगों को घर भेज रही है.
ऐसे में हिमाचल के कई हिस्सों में कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने कोविड फंड को लेकर भी सवाल खड़े करते हुए सरकार से फंड के खर्च का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा सरकार के पास 20 करोड़ से ज्यादा का कोविड फंड एकत्रित हो गया है, लेकिन अभी तक इसका प्रयोग नहीं किया गया है.
प्रदेश की जनता को जानने का हक है कि ये पैसा कहां खर्च किया गया और विभिन्न जिलों को कितना पैसा दिया गया. इसके लिए श्वेत पत्र जारी किया जाए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिना सोचे समझे फैसले ले रहे हैं. प्रदेश सरकार केंद्र की देखा देखी में काम कर रही है. वहीं, हिमाचल की परिस्थितियां अन्य राज्यों से अलग है.