ETV Bharat / state

दुल्हन लेकर शिमला पहुंचे विक्रमादित्य, 12 को भीमाकाली मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना - भीमाकाली मंदिर

हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह परिणय सूत्र में बंधने के बाद शनिवार देर शाम दुल्हन लेकर शिमला पहुंचे. चंडीगढ़ तक बाई एयर वीरभद्र सिंह परिवार सहित पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से शिमला आए.

शिमला में विक्रमादित्य का स्वागत करते
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 11:15 PM IST

शिमलाः हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह परिणय सूत्र में बंधने के बाद शनिवार देर शाम दुल्हन लेकर शिमला पहुंचे. चंडीगढ़ तक बाई एयर वीरभद्र सिंह परिवार सहित पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से शिमला आए.

vikramaditya marriage
शिमला में विक्रमादित्य का स्वागत करते

शिमला पहुंचने पर नवविवाहित जोड़े का होली लॉज में जोरदार स्वागत किया गया. बुशहर राजघराने से संबंध रखने वाले विक्रमादित्य सिंह का विवाह उदयपुर राजस्थान के राज परिवार की बेटी सुदर्शना सिंह के साथ हुआ है. शाही जोड़े की शादी में खास मेहमानों ने शिरकत की, जिसमें कई राजनेताओं के साथ ही उद्योगपतियों और फिल्मे सितारे भी शामिल रहे. शिमला लौटने के बाद अब राजपरिवार के युवराज के विवाह की रिसेप्शन विभिन्न स्थानों पर दी जाएगी.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व महासचिव रजनीश किमटा ने विक्रमादित्य सिंह के सुखमय और आनंदमय जीवन की कामना करते हुए उनके पिता पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व माता पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को भी बेटे के विवाह की बधाई दी है.

शादी के बाद विक्रमादित्य सिंह परिवार सहित कुल देवी के दर्शन करने रामपुर बुशहर जाएंगे. 12 मार्च को पदम पैलस रामपुर बुशहैर में विक्रमादित्यशादी की रिसेप्शन देंगे. इसके साथ ही शिमला पीटर हॉफ में 15 मार्च और दिल्ली में 17 मार्च कोरिसेप्शन होगी. 12 मार्च को वीरभद्र सिंह परिवार सहित अपनी कुल देवी भीमाकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुचेगें. इसके बाद परिवार सहित दिल्ली रवाना होंगे.

शिमलाः हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह परिणय सूत्र में बंधने के बाद शनिवार देर शाम दुल्हन लेकर शिमला पहुंचे. चंडीगढ़ तक बाई एयर वीरभद्र सिंह परिवार सहित पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से शिमला आए.

vikramaditya marriage
शिमला में विक्रमादित्य का स्वागत करते

शिमला पहुंचने पर नवविवाहित जोड़े का होली लॉज में जोरदार स्वागत किया गया. बुशहर राजघराने से संबंध रखने वाले विक्रमादित्य सिंह का विवाह उदयपुर राजस्थान के राज परिवार की बेटी सुदर्शना सिंह के साथ हुआ है. शाही जोड़े की शादी में खास मेहमानों ने शिरकत की, जिसमें कई राजनेताओं के साथ ही उद्योगपतियों और फिल्मे सितारे भी शामिल रहे. शिमला लौटने के बाद अब राजपरिवार के युवराज के विवाह की रिसेप्शन विभिन्न स्थानों पर दी जाएगी.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व महासचिव रजनीश किमटा ने विक्रमादित्य सिंह के सुखमय और आनंदमय जीवन की कामना करते हुए उनके पिता पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व माता पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को भी बेटे के विवाह की बधाई दी है.

शादी के बाद विक्रमादित्य सिंह परिवार सहित कुल देवी के दर्शन करने रामपुर बुशहर जाएंगे. 12 मार्च को पदम पैलस रामपुर बुशहैर में विक्रमादित्यशादी की रिसेप्शन देंगे. इसके साथ ही शिमला पीटर हॉफ में 15 मार्च और दिल्ली में 17 मार्च कोरिसेप्शन होगी. 12 मार्च को वीरभद्र सिंह परिवार सहित अपनी कुल देवी भीमाकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुचेगें. इसके बाद परिवार सहित दिल्ली रवाना होंगे.




दुल्हन लेकर शिमला पहुंचे विक्रमादित्य , शिमला से लेकर दिल्ली तक रिसेप्शन का दौर

शिमला, । हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह परिणय सूत्र में बंधने के बाद शनिवार देर शाम दुल्हन लेकर शिमला पहुंचे गए है। चंडीगढ़ तक बाई ईयर वीरभद्र सिंह परिवार सहित पहुचे जहा से सड़क मार्ग से शिमल पहुचे।  शिमला पहुंचने पर नवविवाहित जोड़े का होली लॉज में जोरदार स्वागत किया गया। बुशहर राजघराने से संबंध रखने वाले विक्रमादित्य सिंह का विवाह उदयपुर राजस्थान के राजपरिवार की बेटी सुदर्शना सिंह के साथ हुआ है। शाही जोड़े की शादी में खास मेहमानों ने शिरकत की, जिसमें कई राजनेताओं के साथ ही उद्योगपतियों और फिल्मे सितारे भी शामिल रहे। शिमला लौटने के बाद  अब राजपरिवार के युवराज के विवाह की रिसेप्शन विभिन्न स्थानों पर दी जाएगी।  विक्रमादित्य सिंह के विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के तहत सुन्नी में 13 मार्च और बनूटी 14 मार्च को रिशेप्शन दी जाएगी। इसके साथ ही पूर्व मु यमंत्री वीरभद्र  के वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अर्की के तहत कुनिहार में 20 मार्च को रिसेप्शन दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी विधायक विक्रमादित्य ङ्क्षसह को परिणय सूत्र में बंधने पर बधाई दी  है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व महासचिव रजनीश किमटा ने विक्रमादित्य ङ्क्षसह के सुखमय और आनंदमय जीवन की कामना करते हुए उनके पिता पूर्व मु यमंत्री वीरभद्र सिंह व माता पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को भी बेटे के विवाह की  वधाई दी है।

12 को भीमाकाली मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना

शादी के बाद विक्रमादित्य सिंह परिवार सहित कुल देवी के दर्शन करने रामपुर बुशहर जायेगे। 12 मार्च को पदम पैलस रामपुर बुशहैर में विक्रमादित्य  शादी की रिसेप्शन देगें। इसके साथ ही शिमला पीटर हॉफ  15 मार्च और दिल्ली में 17 मार्च को  रिसेप्शन होगी। 12 मार्च को वीरभद्र सिंह परिवार सहित अपनी कुल देवी भीमाकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुचेगें। इसके  बाद परिवार सहित दिल्ली रवाना होगें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.