शिमला: राजधानी शिमला में कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश के अन्य मंत्रियों पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता की समस्याओं से ज्यादा मुख्यमंत्री को दिल्ली के चुनाव नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि जयराम ठाकुर दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम जयराम एक हफ्ते से अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में प्रचार में जुटे हैं, जबकि प्रदेश में हुई बर्फबारी से कई क्षेत्रों में अभी भी सड़के बंद हैं, कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप्प है. जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रदेश की जनता की परेशानियों को सुलझाने के बजाय सीएम और उनके मंत्री दिल्ली में डटे हुए हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि सचिवालय में मंत्री, संतरी और अधिकारी गायब है. सचिवालय भूत बंगला नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश की जनता ने चुना है और सरकार का भी यह कर्त्तव्य बनता है कि वह प्राथमिकता के आधार पर यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान करे, लेकिन सरकार जनता को राम भरोसे छोड़ कर दिल्ली में प्रचार में जुटी है.
ये भी पढ़ें: झमिरिया में बनेगा नेचर पार्क, वन संरक्षण के कार्य में जुटा विभाग