ETV Bharat / state

धांधली करने वाले प्रधान जल्द होंगे बेनकाब, पंचायती राज मंत्री ने दी जानकारी

पंचायतों में हो रही धांधली को लेकर प्रदेश सरकार अब सख्त हो गई है. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस मसले को लेकर सारी स्थिति साफ की और कहा कि साल के अंत में प्रस्तावित चुनाव समय पर होंगे.

Vigilance investigation against panchayat heads in himachal
फोटो
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:15 PM IST

शिमला: पंचायत को मिले फंड में धांधली करने वाले प्रधान जल्द ही बेनकाब हो सकते हैं. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानों के खिलाफ चली हुई विजिलेंस जांच जल्द ही पूरी होने वाली है और विधानसभा सत्र से पहले इसका जवाब भी दे दिया जाएगा.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायत चुनाव समय पर होंगे. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. जब तक किसी भी प्रधान के खिलाफ आरोप साबित नहीं होते तब तक उनको चुनाव लड़ने से नहीं रोक जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा था कि फंड का दुरुपयोग कर रही पंचायतों की जांच विजिलेंस को सौंपी जाएगी. उस वक्त मुख्यमंत्री ने कहा था कि तीन महीने के भीतर विजिलेंस को जांच पूरी करनी होगी. इसके अलावा दोषी पंचायत प्रधानों के खिलाफ एक महीने के भीतर कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

वीरेंद्र कंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिन पंचायतों के खिलाफ बार-बार फंड मिसयूज की शिकायतें आ रही हैं, उनके विरुद्ध सरकार बड़ी कार्रवाई करेगी. शिलाई के विधायक हर्षवर्द्धन द्वारा प्रश्नकाल में पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि पंचायतों में फंड के दुरुपयोग से सभी लोग परेशान हैं. इस पर सीएम का कहना था कि हिमाचल की कुछेक पंचायतें बेहतरीन काम कर रही हैं. सभी प्रधान या अधिकारी गलत नहीं हो सकते हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वित्तायोग अब सीधी फंडिंग पंचायतों को कर रहा है. इस कारण पंचायत प्रधान के पास विधायकों से भी ज्यादा विकास के लिए फंड खर्च करने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अगर यह सारा पैसा विकास कार्य पर खर्च हो जाए, तो पंचायतों की तकदीर और तस्वीर बदल सकती है. मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे पर समूचा सदन तप गया था.

सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के विधायकों ने फंड के दुरुपयोग पर पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों-कर्मचारियों को निशाने पर लिया. यह मूल प्रश्न शिलाई के विधायक हर्षवर्द्धन का था. उन्होंने कहा कि उनकी शिलाई पंचायत में सबसे ज्यादा घोटाले हो रहे हैं. इसमें मनरेगा के करोड़ों के बजट का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया था कि लगभग दस सालों से यह भ्रष्टाचार उनकी ब्लॉक के पंचायतों में हो रहा है, लेकिन कोई भी सरकार इस भ्रष्टाचार को रोक नहीं पाई है.

इस मामले पर भाजपा विधायक राकेश पठानिया ने भी सहमति जताई और विजिलेंस जांच की मांग की थी. वहीं, कांग्रेस नेता और नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खु ने भी इस पर सरकार को सवालों के घेरे में लिया. इस मसले पर सदन खूब गरमाया था. यही वजह रही कि मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जानते हैं कि पंचायतों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है. वहीं, जनता के पैसों का दुरुपयोग भी हर साल करोड़ों में हो रहा है.

सीएम ने साफ कहा कि अब जिस भी पंचायत से ज्यादा शिकायतें आएंगी, उसके खिलाफ विजलेंस जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पंचायतों के खिलाफ दर्ज होने वाली शिकायतों का समाधान भी तीन महीने के अंदर कर दिया जाएगा. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष और अपनी सरकार के ही कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि अगर जांच के दौरान किसी पंचायत प्रधान और सदस्य के आरोप सही पाए जाते हैं और इस दौरान उन पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है, तो ऐसे में कोई भी नेता किसी की सिफारिश लेकर न आए.

विधानसभा में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा था कि फंड मिसयूज के आरोपी प्रधानों के खिलाफ एक माह के भीतर एक्शन लिया जाएगा. जिन पंचायतों के खिलाफ फंड मिसयूज की शिकायतें हैं, उनकी जांच छह माह के भीतर पूरी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: चंबा मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था का आलम, कोरोना काल में एक बेड पर दो-दो मरीज

शिमला: पंचायत को मिले फंड में धांधली करने वाले प्रधान जल्द ही बेनकाब हो सकते हैं. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानों के खिलाफ चली हुई विजिलेंस जांच जल्द ही पूरी होने वाली है और विधानसभा सत्र से पहले इसका जवाब भी दे दिया जाएगा.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायत चुनाव समय पर होंगे. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. जब तक किसी भी प्रधान के खिलाफ आरोप साबित नहीं होते तब तक उनको चुनाव लड़ने से नहीं रोक जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा था कि फंड का दुरुपयोग कर रही पंचायतों की जांच विजिलेंस को सौंपी जाएगी. उस वक्त मुख्यमंत्री ने कहा था कि तीन महीने के भीतर विजिलेंस को जांच पूरी करनी होगी. इसके अलावा दोषी पंचायत प्रधानों के खिलाफ एक महीने के भीतर कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

वीरेंद्र कंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिन पंचायतों के खिलाफ बार-बार फंड मिसयूज की शिकायतें आ रही हैं, उनके विरुद्ध सरकार बड़ी कार्रवाई करेगी. शिलाई के विधायक हर्षवर्द्धन द्वारा प्रश्नकाल में पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि पंचायतों में फंड के दुरुपयोग से सभी लोग परेशान हैं. इस पर सीएम का कहना था कि हिमाचल की कुछेक पंचायतें बेहतरीन काम कर रही हैं. सभी प्रधान या अधिकारी गलत नहीं हो सकते हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वित्तायोग अब सीधी फंडिंग पंचायतों को कर रहा है. इस कारण पंचायत प्रधान के पास विधायकों से भी ज्यादा विकास के लिए फंड खर्च करने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अगर यह सारा पैसा विकास कार्य पर खर्च हो जाए, तो पंचायतों की तकदीर और तस्वीर बदल सकती है. मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे पर समूचा सदन तप गया था.

सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के विधायकों ने फंड के दुरुपयोग पर पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों-कर्मचारियों को निशाने पर लिया. यह मूल प्रश्न शिलाई के विधायक हर्षवर्द्धन का था. उन्होंने कहा कि उनकी शिलाई पंचायत में सबसे ज्यादा घोटाले हो रहे हैं. इसमें मनरेगा के करोड़ों के बजट का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया था कि लगभग दस सालों से यह भ्रष्टाचार उनकी ब्लॉक के पंचायतों में हो रहा है, लेकिन कोई भी सरकार इस भ्रष्टाचार को रोक नहीं पाई है.

इस मामले पर भाजपा विधायक राकेश पठानिया ने भी सहमति जताई और विजिलेंस जांच की मांग की थी. वहीं, कांग्रेस नेता और नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खु ने भी इस पर सरकार को सवालों के घेरे में लिया. इस मसले पर सदन खूब गरमाया था. यही वजह रही कि मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जानते हैं कि पंचायतों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है. वहीं, जनता के पैसों का दुरुपयोग भी हर साल करोड़ों में हो रहा है.

सीएम ने साफ कहा कि अब जिस भी पंचायत से ज्यादा शिकायतें आएंगी, उसके खिलाफ विजलेंस जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पंचायतों के खिलाफ दर्ज होने वाली शिकायतों का समाधान भी तीन महीने के अंदर कर दिया जाएगा. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष और अपनी सरकार के ही कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि अगर जांच के दौरान किसी पंचायत प्रधान और सदस्य के आरोप सही पाए जाते हैं और इस दौरान उन पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है, तो ऐसे में कोई भी नेता किसी की सिफारिश लेकर न आए.

विधानसभा में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा था कि फंड मिसयूज के आरोपी प्रधानों के खिलाफ एक माह के भीतर एक्शन लिया जाएगा. जिन पंचायतों के खिलाफ फंड मिसयूज की शिकायतें हैं, उनकी जांच छह माह के भीतर पूरी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: चंबा मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था का आलम, कोरोना काल में एक बेड पर दो-दो मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.