शिमला: कोरोना मरीजों के लिए हिमाचल में बने दो मेक शिफ्ट अस्पतालों के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. इस आयोजन में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे. कार्यक्रम 10 फरवरी को तय हुआ है. ये अस्पताल कांगड़ा का डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज और बद्दी में स्थापित है.
उपराष्ट्रपति मेक शिफ्ट अस्पतालों का करेंगे शुभारंभ
राज्य सरकार ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा और नालागढ़ में मेक शिफ्ट अस्पताल तैयार किया है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु अब बुधवार 10 फरवरी को इनका उद्घाटन करेंगे. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और रुड़की की सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम भी मौजूद रहेगी. इसी तरह नालागढ़ में भी ट्रामा सेंटर स्थापित किया गया है. दोनों जगह स्थापित प्री-फैब्रिकेटिड अस्पतालों में 66-66 बिस्तरों की सुविधा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम में होंगे मौजूद
नेरचौक मंडी में भी प्री- फेब्रिकेटिड अस्पताल का कार्य चल रहा है. इससे पहले शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बने मेक शिफ्ट अस्पताल का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया था. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के भी मौजूद रहने की उम्मीद है. बता दें कि राज्य में कोरोना के केस अब चार सौ से कम रह गए हैं.
प्रदेश में बनेंगे कुल 5 मेक शिफ्ट अस्पताल
बता दें कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखते हुए सरकार ने प्रदेश में पांच जगह 50-50 बिस्तरों वाले मेक शिफ्ट अस्पताल बनाने का फैसला लिया है. शिमला, नालागढ़, टांडा, नाहन और ऊना में प्री फेबरिकेटिड अस्पताल बनाने के लिए चुना गया है.
ये भी पढ़ेंः अटल-टनल खुलते ही सिस्सू पहुंच रहे पर्यटक, सैलानी बर्फीली वादियों का उठा रहे लुत्फ