ETV Bharat / state

सब्जियों के दाम में गिरावट से किसान परेशान, खीरे-टमाटर 5 से 7 रुपये किलो बेचने को मजबूर - बारिश के मौसम में सब्जियों के दाम

बारिश के मौसम में सब्जियों के दामों में गिरावट आई है. थोक मार्किट में खीर 5 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. हालांकि कोरोना के कारण परेशानी झेल रहे शहर वासियों को सब्जियां और फल सस्ते मिलने से थोड़ी राहत जरूर मिली है.

concept
concept
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:03 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में सब्जियों के दामों में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई है. किसानों को पिछले सीजन में कोरोना संक्रमण में दाम गिरने से नुकसान झेलना पड़ा था और इस बार मौसम के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से सब्जियों की सप्लाई शुरू होने से किसानों को सही दाम नहीं मिल रहे हैं. थोक मार्केट में खीरा 5 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. टमाटर के दामों में भी भारी गिरावट है. किसान 5 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर बेचने को मजबूर हो रहे हैं.

हालांकि, कोरोना के कारण परेशानी झेल रहे शहर वासियों को सब्जियां और फल सस्ते मिलने से थोड़ी राहत जरूर मिली है. सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक बाहरी राज्यों से सब्जियों की नई फसल आना शुरू हो गई है. इसके चलते भिंडी, टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, बंदगोभी, मटर और प्याज की कीमतों में गिरावट आई है. शिमला मिर्च, पालक और घीया (20 से 25) रुपये किलो बिक रहे हैं. स्थानीय किसानों के अनुसार बाहरी राज्य से सब्जियों की नई फसलों बाजार में पहुंच रही है. अधिकतर फसलें बाहरी राज्य से मंडियों में पहुंच रही है. इस कारण सब्जियों के दाम गिरे हैं.

बैंगन 40-30 प्रति किलो
भिंडी 60-30 प्रति किलो
फूलगोभी 70-50 प्रति किलो
बंदगोभी 50-30 प्रति किलो
मटर 60-70 प्रति किलो
आम (सफेदा) 70 60 प्रति किलो
दशहरी 80-40 प्रति किलो
चौसा 80-60 प्रति किलो
केला 70-69 प्रति किलो
पपीता 71-69 प्रति किलो
अनार 100-100 प्रति किलो

शिमला: राजधानी शिमला में सब्जियों के दामों में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई है. किसानों को पिछले सीजन में कोरोना संक्रमण में दाम गिरने से नुकसान झेलना पड़ा था और इस बार मौसम के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से सब्जियों की सप्लाई शुरू होने से किसानों को सही दाम नहीं मिल रहे हैं. थोक मार्केट में खीरा 5 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. टमाटर के दामों में भी भारी गिरावट है. किसान 5 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर बेचने को मजबूर हो रहे हैं.

हालांकि, कोरोना के कारण परेशानी झेल रहे शहर वासियों को सब्जियां और फल सस्ते मिलने से थोड़ी राहत जरूर मिली है. सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक बाहरी राज्यों से सब्जियों की नई फसल आना शुरू हो गई है. इसके चलते भिंडी, टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, बंदगोभी, मटर और प्याज की कीमतों में गिरावट आई है. शिमला मिर्च, पालक और घीया (20 से 25) रुपये किलो बिक रहे हैं. स्थानीय किसानों के अनुसार बाहरी राज्य से सब्जियों की नई फसलों बाजार में पहुंच रही है. अधिकतर फसलें बाहरी राज्य से मंडियों में पहुंच रही है. इस कारण सब्जियों के दाम गिरे हैं.

बैंगन 40-30 प्रति किलो
भिंडी 60-30 प्रति किलो
फूलगोभी 70-50 प्रति किलो
बंदगोभी 50-30 प्रति किलो
मटर 60-70 प्रति किलो
आम (सफेदा) 70 60 प्रति किलो
दशहरी 80-40 प्रति किलो
चौसा 80-60 प्रति किलो
केला 70-69 प्रति किलो
पपीता 71-69 प्रति किलो
अनार 100-100 प्रति किलो

ये भी पढ़ें- कुल्लू में शिक्षा मंत्री ने PWD के अधिकारियों की कार्यशैली पर जताई नाराजगी, कहा- बहानेबाजी नहीं की जाएगी बर्दाश्त

ये भी पढ़ें- कुल्लू: जनाहल गांव में ढाई मंजिल मकान में लगी आग, 2 परिवार हुए बेघर, लाखों का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.