शिमला: कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से सब्जी नहीं पहुंच रही है. जिसके चलते लोगों को जरूरत की सब्जियां नहीं मिल रही है.
चंडीगढ़ से सब्जियों की गाड़ियों को शिमला लाने को लेकर उपायुक्त शिमला ने चंडीगढ़ प्रशासन से बात की है और सब्जियों की गाड़ियों को वहां से आने देने का आग्रह किया है. ऐसे में सब्जियों की कमी कुछ हद तक दूर हो सकती है. सब्जी विक्रेताओं ने भी प्रशासन के समक्ष यह मामला उठाया था.
उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि पहले शहर में लोकल सब्जियां काफी मात्रा में आ रही थी, लेकिन बाहरी राज्यों से सब्जियां नहीं आ रही है. इसको लेकर चंडीगढ़ प्रशासन से बात की गई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
बता दें कि देश भर में लॉकडाउन के चलते गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगी है. हालांकि जरूरी रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति के लिए गाड़ियों को आने जाने दिया जा रहा है, लेकिन प्रदेश में सब्जियों की गाड़ियां नहीं पहुंच रही है. जिससे स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां