शिमला : प्रदेश के 213 केंद्रों पर आज से तीसरे चरण की वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के कुसुम्पटी से इसकी शुरुआत की. प्रत्येक केंद्र में 18 से 44 वर्ष उम्र वर्ग के 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वैक्सीनेशन के मामले में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी लोग मिलकर कड़ी मेहनत से कार्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 47 वर्ष से अधिक के लोगों को 21 लाख 50 हजार 153 डोज लगाई जा चुकी हैं. 18 से 44 वर्ष के युवाओं को आज से वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया गया है.
युवाओं पर अधिक हो रहा है वायरस का प्रभाव
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देखा गया है कि वायरस का प्रभाव युवाओं पर अधिक हो रहा है. भारी संख्या में युवा और बच्चे प्रभावित हुए हैं ऐसे में युवाओं के लिए वैक्सीनेशन प्रोसेस अति आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे चरण के लिए 17 मई, 20, 24, 27, 31 मई को वैक्सीन लगाई जाएगी. सभी 213 केंद्रों पर 100 लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद संदेश पहुंचने पर ही वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक हिमाचल प्रदेश को तीसरे चरण के लिए 1 लाख 7000 वैक्सीन की डोज उपलब्ध हुई हैं. लोगों को कोई परेशानी न हो इसलिए रजिस्ट्रेशन के बाद जिनको संदेश जा रहा है वही लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं.
ये भी पढ़ें- शिमला का 'ब्लैकमेलर' बंदर! वीडियो देखकर आप भी कहेंगे अरे बाप रे!