शिमलाः राजधानी शिमला में होटल एसोसिएशन की ओर से सभी निजी होटल में काम करने वाले कर्मियों का वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है. 2 दिन में करीब 550 कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी. वैक्सीन का सारा खर्च होटल मालिक खुद उठा रहे हैं. होटल में काम करने वाले कर्मचारियों को मुफ्त में वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा रही है.
होटल मालिकों ने उठाया वैक्सीनेशन का खर्च
शिमला होटल एसोसिएशन के सदस्य सौरव मल्होत्रा ने बताया कि सभी होटल के कर्मचारियों के लिए वैक्सीन ड्राइव चलाई जा रही है. इस वैक्सीनेशन ड्राइव पर आने वाला सारा खर्च होटल मालिकों की ओर से वहन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अनलॉक के बीच पैटर्न कारोबार पटरी पर लौट रहा है. ऐसे में पर्यटक भी शिमला का रुख करने लगे हैं.
वैक्सीनेशन के बाद होटल कर्मचारी होंगे सुरक्षित
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए होटल मालिकों की ओर से कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का फैसला लिया गया है. वैक्सीनेशन से जहां एक ओर होटल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर होटल में आने वाले पर्यटक भी सुरक्षित रहेंगे.
बीते दिनों हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से भी सभी होटल कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराने का फैसला लिया गया था. इसके बावजूद होटल मालिकों की ओर से खुद ही कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. इस पर सौरव मल्होत्रा ने कहा कि सरकार की ओर से वैक्सीन लगाने का फैसला बिल्कुल सही है, लेकिन उन्होंने अपने कर्मचारियों को सुरक्षित करने के लिए यह फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंः- तीर्थंन नदी किनारे पर्यटक पी रहे थे शराब, रोकने पर स्थानीय युवकों से की मारपीट