शिमला: जिला के शीतकालीन स्कूलों में चल रही छुट्टियां 11 फरवरी को खत्म होनी थी, लेकिन अब इन छुट्टियों को आगे बढ़ाकर 13 फरवरी कर दिया गया है.
जिला प्रशासन ने शनिवार को इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है. जिला उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि शिमला में शीतकालीन अवकाश के बाद 11 फरवरी को खुलने वाले शैक्षणिक संस्थान प्राथमिक ओर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 13 फरवरी 2019 को खुलेंगे.यह फैसला मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और लोगों के आग्रह पर बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है. अमित कश्यप ने बताया कि जिला के कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में में भी समस्याएं आ रही है और ऐसे में स्कूल खोलने से छात्रों को परेशानी होगी.
बता दें कि बर्फबारी के बाद प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हालात बदतर बने हुए हैं. किन्नौर, चंबा, कुल्लू, लाहौलस्पीति के ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली, पानी और यातायात व्यवस्था ठप है.