रामपुर: आनी उपमंडल के उद्यान विभाग में किसानों और बागवानों की सुविधा के लिए दो साल पहले बना प्रयोगशाला मात्र शो-पीस बनकर रह गई है. उद्घाटन के दो साल बाद भी इस प्रयोगशाला में में विशेषज्ञ, लैब टेक्नीशियन, क्लर्क और ट्रेसर पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाई है. इस प्रयोगशाला को पौध-रोग, फसल व फल रोग समेत मृदा परीक्षण के लिए बनाया गया था.
उद्यान विभाग के इस प्लांट हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन 23 सितंबर 2017 में कांग्रेस के पूर्व विधायक खूब राम आनन्द ने किया था, लेकिन दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी यहां किसी की तैनाती नहीं की गई है. इसके चलते प्लांट हेल्थ क्लीनिक में लगी लाखों की मशीनें धूल फांक रही है.
मौसम की अनियमितता और समय-समय पर फसलों, पौधों, फलों और मिट्टी में लगने वाले रोगों के लिए यहां के किसान-बागवानों को जांच के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. इससे किसानों को समय की बर्बादी के साथ साथ पैसों का भी नुकसान होता है.
कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने कहा कि प्लांट हेल्थ क्लीनिक में दो साल से ज्यादा समय बीत जाने पर भी यहां किसी लैब टेक्नीशियन की तैनाती सरकार नहीं कर पाई है. ऐसे में यहां की जनता हताश है. संतोष ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि जल्द इस प्लांट हेल्थ क्लीनिक में अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की जाए, ताकि आनी के किसान बागवानों को इस सुविधा का फायदा मिल सके.
ये भी पढ़ें: सेना की नौकरी छोड़ पर्यावरण बचा रहे भगवंत राणा, जीभी गांव को बना रहे पर्यटक स्थल