शिमलाः न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन हिमाचल हाईकोर्ट के 24वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. शनिवार को न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इससे पहले न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन तेलंगाना हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे.
न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन हिमाचल हाईकोर्ट के 24वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं. हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद 22 मई को मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाए जाने के बाद खाली हो गया था. सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा 10 मई को उनके नाम की सिफारिश की गई थी, जिसे राष्ट्रपति ने बीते बुधवार को मंजूरी दी थी.
राजभवन शिमला में राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्य न्यायाधीश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, आईपीएच मिनिस्टर महेंद्र सिंह ठाकुर और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह भी मौजूद थे.
न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन का जन्म 30 जून 1958 को हुआ था. उन्होंने चेन्नई के विवेकानंद कॉलेज से बीएससी और विधि की डिग्री हासिल करने के बाद 1983 में वकालत शुरू की. 31 जुलाई 2006 को इन्हें मद्रास हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया और इसके बाद 2016 में उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट भेजा गया और वी रामासुब्रमण्यन हिमाचल हाईकोर्ट के 24वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं.