शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों (Shimla MC election) के नजदीक आते ही शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) शहर के विभिन्न वार्डों में शिलान्यास और उद्घाटन करने में जुट गए हैं. बीते दिनों जहां सुरेश भारद्वाज ने टुटू वार्ड में करोड़ों की सौगातें दी. वहीं, मंगलवार को शिमला नगर निगम के बैनमोर वार्ड में एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किए. उन्होंने शिमला नगर में बन रहे पहले भूमिगत मार्ग का शिलान्यास भी किया.
उन्होंने कहा कि लगभग 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भूमिगत पैदल मार्ग से सेंट बीड्स कॉलेज (St. Bede's College shimla) और चेल्सी स्कूल (chelsea school shimla) की छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा. साथ ही स्कूल और कॉलेज के कारण लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी. उन्होंने यूएस क्लब के समीप अमरूत मिशन के तहत बने पहले सनसेट पॉइंट का भी उद्घाटन किया. 10 लाख रुपए की लागत से बना सनसेट पाॅइंट (Sunset Point in shimla) जहां स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा, वहीं पर्यटक भी इस स्थान से डूबते सूरज के दृश्य का आनंद ले पाएंगे.
उन्होंने बैनमोर वार्ड में ही 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो मंजिला पार्किंग का भी उद्घाटन किया. जिसमें 35 गाड़ियों की पार्किंग के लिए व्यवस्था होगी. संजौली के समीप कॉर्नर क्षेत्र में यह पार्किंग बनाई गई है. उन्होंने कहा कि शिमला नगर में स्मार्ट सिटी में अमृत मिशन के तहत अनेक निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिससे शिमला शहर में सौंदर्य को सुदृढ़ कर नगर वासियों को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि शिमला नगर के गौरव को पुनर्जागृत करने के उद्देश्य से यह कार्य किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिमला शहर को 2050 तक के लिए पानी की उपलब्धता हेतु सरकार ने 1813 करोड़ रुपये की सतलुज से पानी उठाने की योजना शुरू की है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य परियोजनाओं की भी दुरुस्ती कर शिमला शहर को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रिवोली सिनेमा से ऐतिहासिक रिज मैदान को लिफ्ट से जोड़ा जा रहा है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला में 700 गाड़ियों की पार्किंग भी बनाई जा रही है, जिसमें मरीजों के साथ आने वाले लोगों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: शिमला: एचआरटीसी की ढली वर्कशॉप में लगी आग, एक बस जलकर राख