ETV Bharat / state

सिविल हॉस्पिटल धर्मपुर में तोड़फोड़, डॉक्टर समेत नर्स व कर्मचारी को मारने की कोशिश

सोमवार सुबह 3 बजे धर्मपुर में कुछ अनजान 3-4 लोगों ने सिविल हॉस्पिटल धर्मपुर में पहुंच कर तोड़फोड़ की. हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सक, स्टाफ नर्स और क्लास फोर के कर्मचारी को गंदी गालियां दी और जान से मारने की कोशिश की. हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा कहा कि कई बार सरकार के सामने सिविल हॉस्पिटल धर्मपुर में सिक्योरिटी गार्डस की तैनाती करने और सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई, लेकिन सरकार इस ओर कोई द्यान नहीं दे रही है.

सिविल हॉस्पिटल धर्मपुर
सिविल हॉस्पिटल धर्मपुर
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:31 PM IST

धर्मपुर/मंडी: सोमवार सुबह 3 बजे धर्मपुर में कुछ अनजान लोगों ने सिविल हॉस्पिटल धर्मपुर में पहुंच कर तोड़फोड़ की. इन लोगों ने हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सक, स्टाफ नर्स और क्लास फोर के कर्मचारी को गंदी गालियां दी और जान से मारने की कोशिश की. हॉस्पिटल स्टाफ ने कहा कि कोरोना काल में इस तरह की घटना निंदनीय है और इस तरह की घटनाओं से कोरोना योद्धाओं का मनोबल भी गिरता है.

हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा कहा कि कई बार सरकार के सामने सिविल हॉस्पिटल धर्मपुर में सिक्योरिटी गार्डस की तैनाती करने और सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

पढ़ें: अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पद: डॉ. सैजल

डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि कई बार कुछ अनजान लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं और उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई भी नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. स्वास्थ्य कर्मचारियों को ऐसे माहौल में काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 2 लोगों की मौत, प्रदेश में मृतकों का कुल आंकड़ा पहुंचा 373

धर्मपुर/मंडी: सोमवार सुबह 3 बजे धर्मपुर में कुछ अनजान लोगों ने सिविल हॉस्पिटल धर्मपुर में पहुंच कर तोड़फोड़ की. इन लोगों ने हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सक, स्टाफ नर्स और क्लास फोर के कर्मचारी को गंदी गालियां दी और जान से मारने की कोशिश की. हॉस्पिटल स्टाफ ने कहा कि कोरोना काल में इस तरह की घटना निंदनीय है और इस तरह की घटनाओं से कोरोना योद्धाओं का मनोबल भी गिरता है.

हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा कहा कि कई बार सरकार के सामने सिविल हॉस्पिटल धर्मपुर में सिक्योरिटी गार्डस की तैनाती करने और सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

पढ़ें: अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पद: डॉ. सैजल

डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि कई बार कुछ अनजान लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं और उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई भी नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. स्वास्थ्य कर्मचारियों को ऐसे माहौल में काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 2 लोगों की मौत, प्रदेश में मृतकों का कुल आंकड़ा पहुंचा 373

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.