शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIIT) ने बी-टेक के पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है.
बीटेक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र
यूआईआईटी की ओर से जारी परीक्षा केंद्रों की सूची में न्यू यूआईआईटी भवन एचपीयू शिमला, बल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज मंडी, गवर्नमेंट कॉलेज हमीरपुर, एससीवीबी गवर्नमेंट कॉलेज पालमपुर और गवर्नमेंट कॉलेज सोलन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
एक ही सेंटर में देनी होंगी सभी परीक्षाएं
यूआईआईटी के निदेशक प्रोफेसर पीएल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बी-टेक के विद्यार्थी अधिसूचना में जारी किसी भी परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा दे सकते हैं. संस्थान की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थी को एक ही सेंटर पर सभी परीक्षाएं देनी होंगी. मसलन अगर पहली परीक्षा शिमला के सेंटर में दी, तो सभी परीक्षाएं शिमला में ही देनी होंगी. पहली परीक्षा देने के बाद विद्यार्थी अपने परीक्षा सेंटर को नहीं बदल सकेंगे.
कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लिया फैसला
यूआईआईटी की ओर से यह फैसला कोरोना के खतरे को देखते हुए लिया गया है. विद्यार्थियों के लिए 5 केंद्र बनाने से जहां एक ओर सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरह पालन हो सकेगा. वहीं, दूसरी ओर विद्यार्थियों को अपने घर के नजदीक परीक्षा केंद्र होने से सुविधा मिल सकेगी. 5 केंद्र स्थापित होने से विद्यार्थी अपने घर के नजदीक की परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकेंगे.
परीक्षाओं की तैयारी के लिए 16 जून से अवकाश
यूआईआईटी में पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को 16 जून से परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अवकाश दिया गया है. इसके अलावा सातवें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए 20 जून से अवकाश होगा. यूआईआईटी के विद्यार्थियों के परीक्षा जुलाई महीने में होना तय हुई हैं.
ये भी पढ़ें: सैलानियों को शिमला पुलिस का संदेश: 'घूमने तो आएं जरूर, पर नियमों का पालन करना होगा हुजूर