शिमला: कोविड-19 कई वजह से इस बार कॉलेज के छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला सरकार की ओर से लिया गया था. जिसके बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया है.
उसी की तर्ज पर अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र से यूजी डिग्री कोर्स कर रहे छात्रों को भी बिना परीक्षाओं की अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. इक्डोल से जनवरी 2020 सत्र में यूजी डिग्री कर रहे पहले ओर दूसरे वर्ष के छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा.
इक्डोल के इन छात्रों को प्रमोट करने को लेकर विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल से भी मंजूरी मिल चुकी है. इस मंजूरी के बाद इक्डोल में आर्ट्स और कॉमर्स संकाय में शिक्षा ग्रहण कर रहे पंद्रह सौ के करीब छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.
छात्रों को भी प्रमोट करने का फैसला विश्वविद्यालय ने लिया है
इन छात्रों को प्रमोट करने के लिए विश्वविद्यालय उसी फार्मूले कौन आएगा जो फार्मूला कॉलेजों के छात्रों को प्रमोट करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अपनाया गया है. इक्डोल के निदेशक प्रोफेसर कुलवंत सिंह पठानिया ने बताया कि जनवरी के यूजी बैच के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा. कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की तर्ज पर ही इन छात्रों को भी प्रमोट करने का फैसला विश्वविद्यालय ने लिया है.
अंकों के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला
बता दें कि कोविड की वजह से इस बार कॉलेज के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं नहीं हो पाई है जबकि अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं विश्वविद्यालय की ओर से करवाई गई थी. इसी के आधार पर इन छात्रों का परिणाम भी घोषित किया गया, लेकिन पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं करवाए बिना ही इन छात्रों को उनकी पिछले वर्ष की परफॉर्मेंस और इंटरनल असेसमेंट में प्राप्त अंकों के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला सरकार ने लिया था.
सरकार के फैसले के विश्वविद्यालय ने इन छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया है. अब उसी तर्ज पर इक्डोल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को भी प्रमोट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल च दुनिया री सबते उम्रदराज जनांना! आधार कार्ड च उम्र 130 साल