शिमला: कोविड-19 के बीच एमएचआरडी के निर्देशों के तहत यूजी के अंतिम समेस्टर की परीक्षाएं 17 अगस्त से करवाई जा रही हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाओं को करवाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
वहीं, प्रदेश के कॉलेजों को भी शिक्षा विभाग की ओर से यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर तैयारी पूरी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना सभी कॉलेजों को जारी की गई है, जिसके तहत उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को परीक्षा संबंधी तैयारियां को पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से सभी कॉलेज प्रधानाचार्य को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि 17 अगस्त से होने वाली यूजी की परीक्षाओं से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर लें, जिसमें स्टाफ की ड्यूटी के साथ ही अन्य तैयारियां शामिल है.
इसके साथ ही जिन कॉलेजों में अभी भी क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं उन्हें खाली करने के लिए कर भी जिला उपायुक्तों के साथ बातचीत करने के निर्देश विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. कॉलेजों में जहां अभी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर चल रहे हैं उन्हें खाली करवाने की जिम्मेवारी जिला उपायुक्तों की होंगी, ताकि उन कॉलेजों को छात्रों की परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सकें.
वहीं विभाग की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को भी परीक्षाओं से संबंधित मेटेरियल परीक्षा केंद्रों तक समय से पहुंचाने को लेकर सूचना शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दी गई हैं. कॉलेज प्रचार्यों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वह विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ परीक्षाओं के मटेरियल को लेकर संपर्क बनाए रखें जिससे कि सारा परीक्षा संबंधी मैटेरियल समय रहते परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सके और किसी तरह की दिक्कतों का सामना बाद में ना करना पड़े.
यूजी की परीक्षाओं को लेकर कोविड-19 में करवाई जा रही यूजी कीपरीक्षाओं को लेकर 31 पॉइंट के s.o.p. जारी की गई है जिसमें परीक्षा केंद्र में प्रवेश से लेकर केंद्र छोड़ने तक के लिए अलग-अलग इंतजाम करने को कहा गया है, ताकि परीक्षार्थी कॉलेज छात्र, ड्यूटी स्टाफ संक्रमण से बच सकें.
इसके लिए परीक्षा केंद्र के हर कमरों में जहां सेनिटाइजर का छिड़काव करना आवश्यक होगा तो वहीं स्टाफ को मास्क और ग्लब्ज की व्यवस्था करनी होगी. परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट, स्टाफ रूम, परीक्षा हॉल पर सैनिटाइजर की व्यवस्था नियमित तौर पर करनी होगी.
लिक्विड हैंड वॉश की व्यवस्था के साथ ही परीक्षा हॉल में डेस्क बैंच को समय-समय पर सेनिटाइजर का छिड़काव करना होगा. वहीं, छात्रों के बीच एक छात्र या बैंच का गैप रखना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए यह परीक्षाएं परीक्षा केंद्रों में करवाई जायेंगी.
ये भी पढ़ें- बुधवार को सराज-बालीचौकी का दौरा करेंगे CM जयराम, कई विकासात्मक कार्यों का करेंगे शिलान्यास