शिमला: नाबार्ड स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए नाबार्ड उड़ान मेला 2021 शुरू होने वाला है. यह मेला 12 से 14 फरवरी तक शिमला शहर के पदमदेव कॉम्प्लेक्स में होगा. स्वयं सहायता समूह व सूक्ष्म उद्योगों के उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ बिक्री भी होगी.कोरोना के चलते इस बार हिमाचल प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों के ही 20 स्टॉल लगाए जाएंगे जबकि हरियाणा, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के स्वयं सहायता समूहों को इस बार जगह नहीं मिल पाएगी.
हर साल आयोजित होता है नाबार्ड मेला
नाबार्ड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिनेश कुमार कपिला ने बताया कि नाबार्ड मेला पिछले कई सालों से किया जा रहा है. इसके द्वारा सूक्ष्म उद्योगों, स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिससे नये उभरते समूहों को प्रोत्साहन मिलेगा. मेले में मशहूर उन्नी हैंडलूम, कुल्लू शॉल, टोपी, जैकेट, चंम्बा रुमाल और चूक, सिरमौरी राजमाह और पहाड़ी दालें की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जब लोग इन उत्पादों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, तो इन लोगों को उत्पादों में सुधार की सम्भावनाएं रहती हैं.
तीन हजार समूहों को जोड़ने का लक्ष्य
क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिनेश कुमार कपिला ने बताया कि कोविड के चलते इसमें लगभग 20 स्वयं सहायता समूह को आमंत्रित किया है. हिमाचल में 58 हजार स्वयं सहायता समूह हैं, जिसमें नाबार्ड इन समूहों को प्रशिक्षण भी दे रहा है. ई शक्ति एप्प पर 15 हजार स्वयं सहायता समूहों को डिजिटल तरीके से जोड़ा गया है. इस वर्ष तीन हजार समूहों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें: भोरंज के कंज्याण में तकनीकी खराबी के कारण उतरे एक साथ दो हेलीकॉप्टर, पठानकोट से जा रहे थे लेह