ETV Bharat / state

शिमला में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, चरस और चिट्टा बरामद

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:05 PM IST

शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को चरस व चिट्टा संग गिरफ्तार किया है. शिमला के एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने दो मामलों में चरस व चिट्टा के साथ दो लोगों को पकड़ा है. दोनों से पूछताछ जारी है.

TWO YOUTH ARRESTED WITH CHHITA AND CHARAS IN SHIMLA
दो अलग-अलग मामलों में चरस और चिट्टा बरामद

शिमलाः शिमला में पुलिस रोजाना छोटे तस्करों को नशीले पदार्थों संग धर दबोच रही है. पुलिस ने फिर दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को चरस व चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पहले मामले में थाना बालूगंज के तहत गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 15 ग्राम चरस बरामद की है.

पुलिस की टीम जब टुटू और हीरानगर में गश्त पर थी, तो इस दौरान काले रंग की ऑल्टो कार एचपी-3बी-1042 को चैकिंग के लिए रोका. गाड़ी को 48 वर्षीय चालक मनोहर चला रहा था, जो गांव काबली नरयाल तहसील अर्की जिला सोलन का रहने वाला है. पुलिस ने जब गाड़ी की चैकिंग की तो अंदर रखे पॉलिथीन के बैग से चिट्टा बरामद हुआ.

ये भी पढ़ेंः सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

12 ग्राम चरस और 2.15 ग्राम चिट्टा बरामद

दूसरे मामले में पुलिस ने थाना छोटा शिमला के तहत एक युवक से 12 ग्राम चरस और 2.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस की टीम जब पंथाघाटी में गश्त पर थी, तो घाटडू रोड़ पर खड़ी एक गाड़ी की शक के आधार पर चैकिंग की. पुलिस ने जब युवक से दस्तावेज मांगे, तो वह नहीं दे पाया. युवक से पूछताछ के दौरान वह घबरा गया. पुलिस ने जब गाड़ी चैकिंग की, तो चिट्टा व चरस बरामद हुई. इस मामले में पुलिस ने विकासनगर के रहने वाले 25 वर्षीय मोहित को गिरफ्तार किया है.

कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी

शिमला के एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने दो मामलों में चरस व चिट्टा के साथ दो लोगों को पकड़ा है. दोनों से पूछताछ जारी है. शीघ्र ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इन्होंने चिट्टा व चरस कहां से लाई और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी, इसका भी जल्द पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा का राजा और सिरमौर की रानी

शिमलाः शिमला में पुलिस रोजाना छोटे तस्करों को नशीले पदार्थों संग धर दबोच रही है. पुलिस ने फिर दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को चरस व चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पहले मामले में थाना बालूगंज के तहत गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 15 ग्राम चरस बरामद की है.

पुलिस की टीम जब टुटू और हीरानगर में गश्त पर थी, तो इस दौरान काले रंग की ऑल्टो कार एचपी-3बी-1042 को चैकिंग के लिए रोका. गाड़ी को 48 वर्षीय चालक मनोहर चला रहा था, जो गांव काबली नरयाल तहसील अर्की जिला सोलन का रहने वाला है. पुलिस ने जब गाड़ी की चैकिंग की तो अंदर रखे पॉलिथीन के बैग से चिट्टा बरामद हुआ.

ये भी पढ़ेंः सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

12 ग्राम चरस और 2.15 ग्राम चिट्टा बरामद

दूसरे मामले में पुलिस ने थाना छोटा शिमला के तहत एक युवक से 12 ग्राम चरस और 2.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस की टीम जब पंथाघाटी में गश्त पर थी, तो घाटडू रोड़ पर खड़ी एक गाड़ी की शक के आधार पर चैकिंग की. पुलिस ने जब युवक से दस्तावेज मांगे, तो वह नहीं दे पाया. युवक से पूछताछ के दौरान वह घबरा गया. पुलिस ने जब गाड़ी चैकिंग की, तो चिट्टा व चरस बरामद हुई. इस मामले में पुलिस ने विकासनगर के रहने वाले 25 वर्षीय मोहित को गिरफ्तार किया है.

कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी

शिमला के एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने दो मामलों में चरस व चिट्टा के साथ दो लोगों को पकड़ा है. दोनों से पूछताछ जारी है. शीघ्र ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इन्होंने चिट्टा व चरस कहां से लाई और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी, इसका भी जल्द पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा का राजा और सिरमौर की रानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.