रामपुर: प्रदेश में लगातार अंधड और बारिश से से मौसम खराब बना हुआ है. तेज बारिश के कारण कई घटनाएं हुई हैं. रामपुर के गौरा-मशनु में आसमानी बिजली गिरने से दो नेपाली मजदूरों की मौत हो गई है.
आसमानी बिजली गिरने से दो नेपाली मजदूरों की मौत
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम दोनों मजदूर अपने निवासस्थान की ओर जा रहे थे. तेज बारिश होने के चलते दोनों ने पेड़ के नीचे शरण ली. इस आसमानी बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
बीती शाम करीब 6 बजे जब दोनों नेपाली मजदूर अपने डेरों की ओर जा रहे थे रास्ते में तेज बारीश होने के कारण दोनों ने पेड़ की शरण ली, बिजली कड़कने के साथ ही पेड़ को चीरते हुए दोनों मजदूरों को चपेट में ले लिया, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पंचायत प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मृतकों की पहचान रेशम और विशाल के रूप में हुई है जो गौरा-मशनु के शिशुपाल के डेरे में रहते थे.
एडिशनल एसएचओ ने दी जानकारी
मामले की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसएचओ झाकड़ी ने बताया कि दो नेपाली मजदूरों की आसमानी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
धर्मपुर में देश का पहला आयरन फेब्रिकेटेड पेट्रोल पंप शुरू, मंत्री महेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ