शिमला: राजधानी में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. आईजीएमसी हॉस्पिटल में दो युवक चोरी के इरादे से ऑफिस में घुस गए. स्टाफ द्वारा पूछताछ करने पर बहस बाजी करने लगे. नवीन ठाकुर जो कि शिमला का ही रहने वाला है और आईजीएमसी में डॉक्टर है. उसने पुलिस को बताया कि जब वह नाइट शिफ्ट में आईजीएमसी में ड्यूटी कर रहा था दो अनजान युवक उसके ड्यूटी रूम में आए. स्टाफ नर्स शिप्रा ने बताया कि यह दोनों पहले भी यहां आए थे और पर्स से 3500 रुपए निकालकर भाग गए.
आईजीएमसी स्टाफ ने चोर को पकड़ा
आईजीएमसी स्टाफ ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से एक चोर को पकड़ा और दूसरा भाग गया. स्टाफ ने तुरंत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी कॉल की और युवक को पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने कुछ ही घंटों में दूसरे चोर को भी पकड़ लिया, लेकिन नाबालिग होने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. पकड़े गए युवक की पहचान राहुल उम्र 21 साल के रूप में हुई है, जबकि दूसरा नाबालिग है. आज शातिर राहुल को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने IPC की धारा 380,34 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में इन दिनों कई चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया गया है. उन चोरियों में दोनों युवक शामिल हैं या नहीं यह पता लगाया जा रहा है. कोर्ट में पेश होने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार, पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान दबोचा, 3 किलो 446 ग्राम चरस बरामद