रामपुर बुशहर: रामपुर में सोमवार को जेसीबी पलटने से 2 लोगों की मौत गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज खनेरी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा डोबी इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि हादसा जेसीबी को तेज रफ्तार चलाने के कारण हुआ.
सड़क से नीचे उतर गई जेसीबी : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जेसीबी नंबर एचपी06ए9883 को पंजाब का युवक चला रहा था, जिसकी भी हादसे में मौत हो गई. वह रामपुर से अपने मालिक सचिन सूद के बाग डुगलू जा रहा था. रात करीब 8.30 बजे डुगलू के पास पहुंचे तो जेसीबी नंबर एचपी,06ए 9883 के ऊपर सड़क से नीचे उतरते ही हादसा हो गया.
दो लोगों की मौत हो गई: इस हादसें में जेसीबी चालक मनोज पुत्र अशोक कुमार निवासी फिरोजपुर कलां तहसील पठानकोट पंजाब उम्र 19 साल और सुमित थापा पुत्र दीपक थापा नेपाली उम्र 15 वर्ष की मौत हो गई.इस दुर्घटना में हरदेव शर्मा पुत्र मोहन शर्मा 37 वर्ष, तेतर शर्मा पुत्र रामी शर्मा निवासी कोपड़िया तहसील व थाना सलाखुआ जिला. सहरसा बिहार उम्र 51 वर्ष, हेमंत पुत्र मन बहादुर नेपाली उम्र 13 वर्ष, गोपी पुत्र करण बहादुर नेपाली उम्र 39 वर्ष, शुभम पुत्र गोपी नेपाली उम्र 14 वर्ष, लाल बहादुर पुत्र कल्याणी नेपाली उम्र 57 वर्ष घायल हो गए. डीएसपी रामपुर शिवानी ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं : रोहड़ू में सड़क हादसा: 3 युवकों की मौत, आज पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा शव