शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है. हर रोज कोविड-19 जांच के लिए सैकड़ों लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. रविवार को हमीरपुर के नादौन उपमंडल के ग्वाल पत्थर पंचायत में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को 898 लोगों के सैंपल लिए गए, इनमें 202 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 696 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
बताया जा रहा है कि 12 मई को युवक अपनी पत्नी और चचेरे भाई के साथ मुंबई से लौटा था. तीनों सदस्य होम क्वारंटाइन थे. वहीं, दूसरा पॉजिटिव 13 मई को मुंबई से लौटा था. कांगड़ा में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, शनिवार देर शाम चंबा के दो, मंडी और शिमला के एक-एक कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. पूरे प्रदेश में कोरोना के अबतक 80 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 33 कोरोना पॉजिटिव है जिनका इलाज चल रहा है और 40 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.
कांगड़ा जिले के नूरपुर उपमंडल के मुंदेर गांव में शनिवार को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद वार्ड नंबर 9 को सील कर दिया गया है. इसके अलावा आस-पास के कई वार्डों को भी बफर जोन में रखा है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन होम डिलवरी की सुविधा मुहैया करा रहा है.
रविवार को प्रदेश भर में लिए गए 898 सैंपलों में आईजीएमसी शिमला में 86, टांडा मेडिकल कॉलेज में 128, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 244, सीआरआई कसौली में 255 और आईएचबीटी पालमपुर में 185 लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है. इनमें से 202 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 696 लोगों को अभी अपनी रिपोर्ट का इंतजार है.
स्वास्थ्य विभाग ने हिमाचल में अबतक 30248 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 21343 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 8905 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 17431 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 16644 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:सेनिटाइजर घोटाले में सुपरिंटेंडेंट पर फोकस होती जा रही विजिलेंस की जांच