ETV Bharat / state

शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक, दो की मौत, एक घायल - Truck fell into the ditch in Theog

शिमला के उपमंडल ठियोग में एनएच-5 पर एक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे में ट्रक सड़क से नीचे 150 मीटर गहरी खाई में जा (Truck accident in Theog of shimla) गिरा, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक
शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 4:39 PM IST

शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक.

ठियोग: हिमाचल की राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. ये सड़क हादसा दिन के समय देविमोड़ के पास पेश (Truck accident in Theog of shimla) आया. जहां एक ट्रक नंबर HP-63-1278 दुर्घटना का शिकार हो गया. ट्रक में 3 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों की मौके ओर ही मौत हो गई. जबकि एक को घायल अवस्था मे ठियोग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक ये ट्रक एनएच-5 पर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा (Truck fell into the ditch in Theog) गिरा, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि जैसे ही गाड़ी गिरने की सूचना मिली, पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पहाड़ी से नीचे उतरी. इस दौरान 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया थी, जबकि एक को बड़ी मशक्कत के बाद अस्पताल लाया गया.

शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक.
शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक.

उन्होंने कहा कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान उत्तम राम और मुकेश कुमार (33), पुत्र पवन कुमार, निवासी नया बाजार, तहसील ठियोग रूप में हुई है. जबकि, सोमेश्वर (50), पुत्र बल्लू राम, निवासी गांव पट्टीनल, डाकघर महोग, तहसील ठियोग हादसे में घायल हुए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं.(Road accident in Theog of shimla).

ये भी पढे़ं: 2022 में हिमाचल ने 4052 करोड़ का GST जुटाया, पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी की बढ़ोतरी

शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक.

ठियोग: हिमाचल की राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. ये सड़क हादसा दिन के समय देविमोड़ के पास पेश (Truck accident in Theog of shimla) आया. जहां एक ट्रक नंबर HP-63-1278 दुर्घटना का शिकार हो गया. ट्रक में 3 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों की मौके ओर ही मौत हो गई. जबकि एक को घायल अवस्था मे ठियोग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक ये ट्रक एनएच-5 पर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा (Truck fell into the ditch in Theog) गिरा, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि जैसे ही गाड़ी गिरने की सूचना मिली, पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पहाड़ी से नीचे उतरी. इस दौरान 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया थी, जबकि एक को बड़ी मशक्कत के बाद अस्पताल लाया गया.

शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक.
शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक.

उन्होंने कहा कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान उत्तम राम और मुकेश कुमार (33), पुत्र पवन कुमार, निवासी नया बाजार, तहसील ठियोग रूप में हुई है. जबकि, सोमेश्वर (50), पुत्र बल्लू राम, निवासी गांव पट्टीनल, डाकघर महोग, तहसील ठियोग हादसे में घायल हुए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं.(Road accident in Theog of shimla).

ये भी पढे़ं: 2022 में हिमाचल ने 4052 करोड़ का GST जुटाया, पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी की बढ़ोतरी

Last Updated : Jan 2, 2023, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.