शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में अलग-अलग जगहों पर दो शव मिलने से हड़कंप मच गया. जहां शिमला जिले के उपमंडल रोहड़ू में पब्बर नदी में एक व्यक्ति का शव मिला है. वहीं, नवबहार हॉर्टिकल्चर ऑफिस के पास एक गाड़ी (HP 63 9697) में एक युवक की लाश मिली है. दोनों ही मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है.
पहला मामला उपमंडल रोहड़ू का है. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद रोहडू क्षेत्र के संदौर गांव के पास पब्बर नदी में एक व्यक्ति का शव मिला. सूचना पर रोहड़ू पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को पब्बर नदी में कुछ बहता हुआ दिखा. जब नजदीक जाकर देखा एक लाश नदी में बह रही थी.
लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में जुटी है कि कहीं यह शव बीते दिनों पब्बर नदी में डूबे व्यक्ति की तो नहीं है. गौरतलब है कि बीते दो दिनों में 2 युवक पब्बर नदी में डूब गए थे. जिन्हें गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाकर ढूंढा, लेकिन युवकों का कोई पता नहीं लगा. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है.
वहीं, शिमला शहर के नवबहार में एक गाड़ी में युवक का शव मिला है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत कारणों का पता चलेगा. जानकारी के अनुसार नवबहार हॉर्टिकल्चर ऑफिस के पास एक गाड़ी में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला. मृतक की पहचान मदन लाल ( 25 साल) पुत्र गुमान सिंह निवासी जूड़ गांव जिला मंडी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि युवक हॉर्टिकल्टर विभाग में पिछले 20 दिनों से अपने नाना-नानी की जगह पर सफाई कर्मचारी का कार्य कर रहा था. युवक जब काफी देर से ऑफिस में नहीं दिखा तो, कर्मचारियों ने उसे इधर उधर ढूंढ़ा तभी वो ऑफिस के बाहर एक गाड़ी में बेहोशी की हालत में दिखा. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा. पुलिस मामले में हर पहलू को खंगाल रही है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें: Theft in Shimla: कैंसर अस्पताल शिमला में ताला तोड़कर लाखों की चोरी, CCTV कैमरे को भी दिया चकमा