ETV Bharat / state

बागवानों को चूना लगाने वाले आढ़तियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और जांच की जा रही है कि बागवानों के कितने पैसे उन्हें लौटाने हैं. इसके साथ ही बागवानों को चूना लगाने वाले अन्य आढ़तियों की भी पुलिस ने तलाश तेज कर दी है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 7:38 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के बागबानों की मेहनत की कमाई को चूना लगाने वाले आढ़तियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कोटखाई थाने में हुई शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है.
पुलिस ने धारा-420 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस को मिली सफलता के बाद बागवानों को आढ़तियों से अपनी मेहनत की कमाई मिलने की उम्मीद जगी है. पकड़े गए दो आरोपियो में से दीपक जयसवाल मुंबई का रहने वाला है और दूसरा राजेश पांडे वारणसी का निवासी है.


दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और जांच की जा रही है कि बागवानों के कितने पैसे उन्हें लौटाने हैं. इसके साथ ही बागवानों को चूना लगाने वाले अन्य आढ़तियों की भी पुलिस ने तलाश तेज कर दी है.

जानकारी देते डीएसपी ठियोग
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने कहा कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और बागवानों को चूना लगाने वाले अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.


बता दें कि लंबे समय से बागवान शिकायत कर रहे थे कि फलों को खरीदकर उनके पैसे नहीं देते हैं. इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी में एएसपी, एसपी और आईजी को सदस्य बनाया गया है.

बागवानों से लूट के पिछले छह सालों में एपीएमसी के पास 208 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 22 शिकायत का निपटारा कर 90 लाख की राशि बागवानों को प्रदान की गई, लेकिन बाकी बचे 186 मामलों में से 170 अभी पुलिस में दर्ज करा दिए गए हैं और16 मामलों में आढ़तियों को नोटिस जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मंडियों तक कैसे पहुंचेगी सेब की फसल, यहां सड़क सुविधा तो दूर पैदल चलने तक का नहीं है रास्ता

शिमला: हिमाचल प्रदेश के बागबानों की मेहनत की कमाई को चूना लगाने वाले आढ़तियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कोटखाई थाने में हुई शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है.
पुलिस ने धारा-420 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस को मिली सफलता के बाद बागवानों को आढ़तियों से अपनी मेहनत की कमाई मिलने की उम्मीद जगी है. पकड़े गए दो आरोपियो में से दीपक जयसवाल मुंबई का रहने वाला है और दूसरा राजेश पांडे वारणसी का निवासी है.


दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और जांच की जा रही है कि बागवानों के कितने पैसे उन्हें लौटाने हैं. इसके साथ ही बागवानों को चूना लगाने वाले अन्य आढ़तियों की भी पुलिस ने तलाश तेज कर दी है.

जानकारी देते डीएसपी ठियोग
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने कहा कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और बागवानों को चूना लगाने वाले अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.


बता दें कि लंबे समय से बागवान शिकायत कर रहे थे कि फलों को खरीदकर उनके पैसे नहीं देते हैं. इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी में एएसपी, एसपी और आईजी को सदस्य बनाया गया है.

बागवानों से लूट के पिछले छह सालों में एपीएमसी के पास 208 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 22 शिकायत का निपटारा कर 90 लाख की राशि बागवानों को प्रदान की गई, लेकिन बाकी बचे 186 मामलों में से 170 अभी पुलिस में दर्ज करा दिए गए हैं और16 मामलों में आढ़तियों को नोटिस जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मंडियों तक कैसे पहुंचेगी सेब की फसल, यहां सड़क सुविधा तो दूर पैदल चलने तक का नहीं है रास्ता


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Tue, Jun 4, 2019, 5:32 PM
Subject: दो आढ़ती गिफ्तार
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>



हिमाचल प्रदेश के बागबानों से सेब के पैसे लूटने वाले आढ़तियों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दो आढ़तियों को गिरफ्तार कर लिया है।कोटखाई थाने में हुई शिकायत के बाद पुलिस ने ये कदम उठाया है।420 के तहत दर्ज हुए मामले का बाद पुलिस को ये बड़ी कामयाबी हासिल हुई है ।जिसके बाद 
अब बागवानों को आढ़तियों से पैसे मिलने की आस जग गई है।पकड़े के दो आढ़ती में दीपक जयसवाल को मुंबई से पकड़ा गया है ।जबकि दूसरा
 आढ़ती राजेश पांडे वाराणसी के रहने वाला है।पकड़े गए इन दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।कि इन दोनों ने कितने पैसे बागवानों को लौटाने है।यही नही पुलिस जल्द ही कई और आढ़तियों को गिरफ्तार कर सकती है।डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि लोगों के पैसे वापिस करने के लिए पुलिस बड़ी मुस्तेदी से कम कर रही है।

आपको बता दे कि बागवानों का लम्बे समय से पैसे अटकने के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया है।जिससे आढ़तियों पर शिकंजा कसने के लिए 5 सदस्यों की कमेटी गठित की है जो आढ़तियों पर बागवानों से लिए सेब के पैसे न देने पर नकेल कसेगी।जिसके सदस्य asp, sp,सीआईडी और आईजी को बनाया गया है। जो तीन महीने के अंदर बागवानों की शिकायत का निपटारा करेंगी। बागवानों से लूट के
 पिछले छः सालों में apmc के पास 208 मामले दर्ज किए गए जिसमे 22 शिकायत का निपटारा कर 90लाख की राशि बागवानों को प्रदान की गई।लेकिन बाकी बचे 186 मामलो में से 170 अभी पुलिस में दर्ज करा दिए गए है और 16 मामलों में आढतियों को नोटिस जारी किया गया है। ओर अब दो की गिफ्तारी होने के बाद जल्द ही पुलिस कई ओर आढ़तियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।

बाईट,,, डीएसपी ठियोग
कुलविंदर सिंह

Etv भारत के लिए ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.