शिमला: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट विवाद का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. वहीं, वीरवार को शिमला पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने मुलाकात की और अपनी समस्या के समाधान की गुहार लगाई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर उनके परिवार का हिस्सा हैं. जिस तरह से पिछले दो महीनों में सीमेंट प्लांट बंद हैं उससे न केवल ट्रक ऑपरेटरों को बल्कि इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हजारों लोगों को घाटा हुआ है.
सीमेंट विवाद पर क्या बोले अनुराग ठाकुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि उन्होंने सीमेंट विवाद के बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके मंत्रियों से भी बैठक की है, कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए ताकि ट्रक ऑपरेटरों को परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने बताया कि सरकार के साथ हुई उस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी उपस्थित थे और इस मामले को सुलझाने को लेकर सरकार का रवैया भी सकारात्मक था.
केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा मामला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीमेंट प्लांट बंद होने से जिस प्रकार की स्थिति प्रदेश में बनी है उसके समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इस मामले पर कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि बात प्रदेश के लोगों की है. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार के समक्ष भी इस मामले को गंभीरता से रखेंगे ताकि प्रदेश के लोगों की समस्या का समाधान जल्द हो सके. उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए प्रदेश सरकार को केंद्र की तरफ से हर संभव मदद मिलेगी. बता दें कि प्रदेश में ट्रक ऑपरेटर्स और अडानी समूह के बीच का विवाद थम नहीं रहा है. सीएम सुक्खू भी कई दौर की बैठकें कर चुके हैं लेकिन समस्या वैसी की वैसी ही है. खैर अब देखना होगा कि आखिर कब इस विवाद का हल निकलता है.
ये भी पढ़ें: डीडी हिमाचल की 24 घंटे प्रसारण सेवा का शुभारंभ, CM सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जताया आभार