ETV Bharat / state

फिर एक बार इतिहास रचने को तैयार ट्रिपल एच योग समिति, आसन कर देंगे ये संदेश - गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड

शिमला निवासी 19 वर्षीय कौशल्या अपना ही पूर्व का रिकॉर्ड (1000 चक्रासन, पुशअप) का तोड़कर नया 5000 चक्रासन-पुशअप का रिकॉर्ड बनाएगी. साथ ही महिला उत्पीड़न के खिलाफ अभियान शुरू करेंगी.

योग साधक.
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 11:53 PM IST

शिमलाः गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में 28 रिकॉर्ड दर्ज करा चुकी ट्रिपल एच योग समिति गानवी एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी में जुट गई हैं. समिति के योग साधक 11 फरवरी को जयपुर में दमखम दिखाएंगे. बता दें कि शिमला निवासी 19 वर्षीय कौशल्या अपना ही पूर्व का रिकॉर्ड (1000 चक्रासन, पुशअप) का तोड़कर नया 5000 चक्रासन-पुशअप का रिकॉर्ड बनाएगी. साथ ही महिला उत्पीड़न के खिलाफ अभियान शुरू करेंगी.

ट्रिपल एच योग समिति
योग साधक.
undefined

इसी तरह प्रियंका देयोठी सर्वांगासन में एक घंटे से ज्यादा समय तक रूक कर 18 वर्ष से अधिक आयु में पहला रिकॉर्ड बना कर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देंगी. कुल्लू निवासी सुशीला वर्मा हलासन में एक घंटे से ज्यादा समय तक ठहर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी. इलके साथ ही वो दहेज प्रथा और कानूनी अपराध का संदेश देंगी. मंडी के हंसराज मलासन में 2 घंटे से ज्यादा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगे और नशामुक्ति रोजगार युक्त भारत का संदेश देंगे. योग गुरु रणजीत ने बताया कि देवभूमि-योग भूमि हिमाचल को नई पहचान दिलाने के लिए के योग साधकों से लगातार अभ्यास करवाया जा रहा है.

शिमलाः गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में 28 रिकॉर्ड दर्ज करा चुकी ट्रिपल एच योग समिति गानवी एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी में जुट गई हैं. समिति के योग साधक 11 फरवरी को जयपुर में दमखम दिखाएंगे. बता दें कि शिमला निवासी 19 वर्षीय कौशल्या अपना ही पूर्व का रिकॉर्ड (1000 चक्रासन, पुशअप) का तोड़कर नया 5000 चक्रासन-पुशअप का रिकॉर्ड बनाएगी. साथ ही महिला उत्पीड़न के खिलाफ अभियान शुरू करेंगी.

ट्रिपल एच योग समिति
योग साधक.
undefined

इसी तरह प्रियंका देयोठी सर्वांगासन में एक घंटे से ज्यादा समय तक रूक कर 18 वर्ष से अधिक आयु में पहला रिकॉर्ड बना कर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देंगी. कुल्लू निवासी सुशीला वर्मा हलासन में एक घंटे से ज्यादा समय तक ठहर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी. इलके साथ ही वो दहेज प्रथा और कानूनी अपराध का संदेश देंगी. मंडी के हंसराज मलासन में 2 घंटे से ज्यादा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगे और नशामुक्ति रोजगार युक्त भारत का संदेश देंगे. योग गुरु रणजीत ने बताया कि देवभूमि-योग भूमि हिमाचल को नई पहचान दिलाने के लिए के योग साधकों से लगातार अभ्यास करवाया जा रहा है.

ट्रिपल एच योग समिति के योगी 11 को जयपुर में अपना हुनर दिखाएंगे

रामपुर बुशहर, 9 फरवरी मीनाक्षी
गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ड रिकॉड में 28 रिकार्ड दर्ज कर चुका ट्रिपल एच योग
समिति गानवी एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी में जुटे है। समिति के योग
साधक
11फरबरी जयपुर में अपना हुनर दिखाएंगे। इन में कौशल्या,19वर्षीय,
गानवी शिमला से अपना ही पूर्व का टिकार्ड 1000 चक्रासन पुशअप का तोड़कर
नया 5000 चक्रासन पुशआप का रिकॉर्ड बनायेगी। तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ
अभियान छेड़ेगी।
इसी तरह प्रियंका मुखिया, देयोठी, शिमला से सर्वांगासन में 1घण्टे से
ज्यादा समय तक रूक कर 18 वर्ष से अधिक आयु में पहला रिकॉर्ड बना कर, बेटी
बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देगी।.
,दलाश कुल्लू से ही सुशीला वर्मा ,हलासन में 1 घण्टे से ज्यादा तक रह कर
वर्ल्ड रिकॉर्ड बायेंगे । वे दहेज प्रथा क़ानूनी अपराध का सन्देश देगी।
करसोग मंडी से . हंसराज 25 वर्षीय मल आसन में 2 घण्टे से ज्यादा का
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायेगे और ,नशामुक्त रोजगार युक्त भारत का संदेश देंगे ।
योग गुरु रणजीत ने बताया देव भूमि, योग भूमि हिमाचल को नई पहचान दिलाने
के लिए के लगातार अभ्यास करवाया जा रहा है। इस के लिए योग साधक उन की
देख रेख में नियमित अभ्यास भी कर रहे है
उन्होंने बताया सूर्यसप्त रथी के दिन जयपुर में होने वाली सूर्यनमस्कार
प्रतियोगिता में भीें योग उन के मार्गदर्शन से हिमाचल की ओर से अतिथि टीम
के रूप कौशल्या, प्रियंका, सुशीला,हंसराज, अनुज, आशिष व सीता
खूँठ,(शारीरिक शिक्षिका, आदि हिस्सा लगे।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.