शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब नई सरकार के गठन के साथ ही सचिवालय के पास वीवीआईपी मूवमेंट शुरू हो गई है. ऐसे में अब शिमला में फिर से ट्रैफिक जाम लगना शुरू हो गया है. सोमवार सुबह से ही ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. 1 किलोमीटर के सफर को तय करने में करीब 35 से 50 मिनट का समय लग रहा था. दोपहर तक सचिवालय से लेकर ओल्ड बस स्टैंड तक वाहनों की कतारें लगी हुई थी. (traffic problem in shimla)
बता दें कि शिमला में सबसे ज्यादा जाम की परेशानी एमएलए क्रॉसिंग से टनल, विधानसभा, छराबड़ा से ढली, संजौली से पुराना बस स्टैंड, बालूगंज से समरहिल तक लग रहा है. नए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम से मिलने के लिए लोग सचिवालय पहुंच रहे हैं. ऐसे में जाम लग रहा है. कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को हो रही दिक्कत जाम की वजह से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और ऑफिस कर्मचारियों को मुश्किलें आ रही हैं. सप्ताह के पहले दिन ही लोग 2 से 3 घंटे जाम में फंस रहे, जिससे सुबह ऑफिस आने और शाम को घर जाने में देरी हो रही है. कार्ट रोड शिमला के महत्वपूर्ण स्थानों को आपस में जोड़ती है. ऐसे में कार्ट रोड शिमला की लाइफ लाइन कही जाती है. (Shimla Traffic Jam)
इस रोड पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है. शिमला बाइपास से लेकर 103 टनल, रेलवे स्टेशन, विक्ट्री टनल, पुराना बस अड्डा, शिमला की सेंट्रल पार्किंग, टॉलैंड, छोटा शिमला, सचिवालय, संजौली सभी स्टेशन कार्ट रोड किनारे पड़ते हैं. ट्रैफिक व्यवस्था पर डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस शहर में ट्रैफिक को सही तरह से चलाने की पूरी कोशिश कर रही है. शिमला ट्रैफिक पुलिस के पास सिर्फ 11 राइडर हैं, जो पूरे शहर का जाम देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Debt on Himachal MLA: ये हैं वो 10 विधायक जिनके ऊपर है सबसे अधिक कर्ज