शिमला: सोमवार सुबह से ही शहर की सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला. जाम के कारण 10 मिनट का सफर आधे घंटे में पूरा हुआ. मजबूरन लोगों को अपनी मंजिल की और पैदल ही जाना पड़ा. स्कूली छात्रों को भी पहले दिन पैदल ही अपने स्कूल तक जाना पड़ा. जाम के कारण गाड़ियां सड़कों पर रेंगती हुई नजर आई.
यह जाम विक्ट्री टनल, बस स्टैंड, छोटा शिमला, लक्क्ड़ बाजार, संजौली में देखने को मिला. जाम से लोगों को अपने कार्यालय तक पहुंचने में भी परेशानी हुई. जाम का एक अन्य मुख्य कारण सोमवार से शुरू हो रहा विधानसभा का सत्र भी है. इसके साथ ही पर्यटकों की बढ़ती संख्या और स्कूलों का सोमवार से खुलना भी जाम का कारण रहा. अभी स्कूल बसों को चलाने की अनुमति नहीं मिली है. इसी के चलते कई अभिभावक बच्चों को गाड़ियों में स्कूल छोड़ने पहुंचे थे. इसके कारण शहर में जगह जगह जाम देखा गया.
एसपी शिमला मोहित चावला का कहना है कि प्रदेशभर में स्कूल खुल गए हैं. ऐसे में सुबह और शाम को जाम लग सकता है. पुलिस शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार है और शहर में शरारती तत्वों और ट्रैफिक जाम पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. शहर में ट्रैफिक जाम ना लगे इसके लिए भी पुलिस अलर्ट है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी सक्रियता से अपना काम कर रहे हैं.