रामपुरः शिमला जिला के नारकंडा में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ बाहरी राज्यों के पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए नारकंडा के धोमडी में भी पर्यटक देखने को मिल रहे हैं.
नारकंडा में बर्फबारी के साथ पर्यटक स्कीइंग का भी आनंद ले रहे हैं. वहीं, इस बार में बहारी राज्य से आए पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहां पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. पहली बार बर्फ को देखकर व छू कर दिल को एक अलग सा अहसास हो रहा है.
बता दें कि नारकंडा में पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाएं हैं, लेकिन धोमडी में सरकार की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिससे यहां पर आने वाले पर्यटकों को खाने पीने व बैठने की भी सही वयवस्था न होने कारण मुश्किल भी हो रही है.
वहीं, यहां पर शौचालय व कूड़ा भी खुले में ही फेंका जा रहा है. पर्यटन विभाग इस पर गौर करता है, तो यह क्षेत्र शिमला जिला में एक अलग पहचान लेकर उभर कर सामने आ सकता है.