शिमला: नए साल के जश्न को लेकर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हुए हैं. वहीं, अभी भी सैलानियों का आना लगातार जारी है. रोजाना हजारों टूरिस्ट शिमला पहुंच रहे हैं. हालांकि शिमला में मौसम काफी ठंडा है लेकिन सैलानियों को बर्फबारी का इंतजार है. टूरिस्टों को उम्मीद है कि नए साल में उन्हें बर्फबारी देखने को मिलेगी. वहीं, मौसम विभाग ने भी संभावना जताई है कि न्यू ईयर पर बर्फबारी हो सकती है. (Tourists are coming to Shimla)
शहर के सभी होटल पैक: न्यू ईयर के जश्न को लेकर सैलानी लगातार पहाड़ों की रानी शिमला का रुख कर रहे हैं. शहर के सभी होटल 31 दिसंबर तक पैक हैं. पर्यटकों ने एडवांस में बुकिंग करवाई है. ऐसे में पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. कोरोना काल में पर्यटन कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. लेकिन इस बार उन्हें अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. (New Year Celebration 2023)
सैलानियों की उमड़ी भीड़: बता दें कि क्रिसमस के पहले से ही पर्यटक काफी तादाद में शिमला पहुंच रहे हैं. रोजाना बाहरी राज्यों की हजारों गाड़ियां जिला में प्रवेश कर रही है. वहीं, शिमला का रिज मैदान, माल रोड भी सैलानियों से भरा नजर आ रहा है. टूरिस्ट भी यहां आकर ठंडे मौसम का मजा ले रहे हैं. हालांकि सैलानियों को बर्फबारी का इंतजार है. क्रिसमस पर तो बर्फबारी नहीं हुई, ऐसे में टूरिस्ट न्यू ईयर पर स्नो फॉल की आस लगाए बैठे हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों का डर सैलानियों में भी दिखा.
24 घंटे खुले रहेंगे ढाबे और रेस्टोरेंट: बता दें कि प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक रेस्टोरेंट, ढाबे आदि 24 घंटों खुले रखे जा सकेंगे. प्रदेश सरकार ने न्यू ईयर के लिए बाहर से आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए यह फैसला किया है.न्यू ईयर के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं. शिमला, मनाली, कसौली, धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं. कई बार रात को सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन रेस्टोरेंट, ढाबे तब तक बंद हो जाते हैं. यही वजह है कि सरकार ने अगले 2 जनवरी तक रेस्टोरेंट, ढाबों और खाने-पीने वाली अन्य जगहों को चौबीस घंटे खुले रखने की इजाजत दे दी है. हालांकि यह इनके मालिकों की इच्छा पर निर्भर रहेगा कि वे रेस्टोरेंट, ढाबा आदि रात को भी खोले रखना चाहते हैं कि नहीं.
सीएम सुक्खू ने पर्यटकों से की है ये अपील: प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बाहर से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि सभी हिमाचल आएं और अच्छे से घूमें लेकिन किसी प्रकार की हुड़दंगबाजी न करें. इसके अलावा कोविड नियमों का सही से पालन करें. देश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में न्यू ईयर पर प्रदेश भर में लाखों टूरिस्ट पहुंचे हैं. कोरोना के केस न बढ़ें इसके लिए सीएम ने सभी से एहतियात बरतने की अपील की है. इसके अलावा सीएम ने प्रशासन को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं और बेवजह पर्यटकों को परेशान न करने की भी नसीहत दी है.
ये भी पढ़ें: Welcome 2023: नए साल के जश्न के लिए मनाली पर्यटकों से गुलजार, 31 दिसंबर तक सभी होटल बुक