ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद कुफरी में लगा पर्यटकों का जमावड़ा, स्कीइंग का उठा रहे लुत्फ - राजधानी शिमला में बर्फबारी

कुफरी में 36 घटों से लगातार बर्फबारी के कारण पर्यटक भारी मात्रा में कुफरी पहुंच रहे हैं. कुफरी में पर्यटक बर्फ पर स्कीइंग का लुफ्त उठा रहे है. सड़क पर बर्फ जमा होंने से काफी समय तक वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई थी.

tourist visit in kufri
कुफरी में बर्फबारी के बाद लगा पर्यटकों का जमावड़ा.
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 7:18 PM IST

शिमला: प्रदेश के अधिकतर पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. मशहूर पर्यटक स्थल कुफरी में बर्फबारी का नजारा बेहद मनमोहक बना हुआ है. बर्फबारी का आंनद उठाने के लिए पर्यटक भारी तादात में कुफरी पहुंच रहे है, जंहा वह बर्फबारी के साथ अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. पर्यटक कुफरी में बर्फ पर स्कीइंग का लुफ्त उठा रहे है.

कुफरी में 36 घटों से बर्फबारी हो रही है और राजधानी शिमला में बर्फबारी न होंने से पर्यटक कुफरी पहुंच रहे है, जहां पर्यटक बर्फ में मस्ती कर रहे है. शुक्रवार दिन भर कुफरी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा.

वीडियो रिपोर्ट.

सड़क पर बर्फ जमा होंने से काफी समय तक वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई थी, लेकिन सड़क से बर्फ हटते ही पर्यटक कुफरी पहुंचना शुरू हो गए और देर शाम तक बर्फबारी का आनंद उठाते नजर आए.

सड़को पर बर्फ गिरने से फिसलन भी बड़ी गई है. वहीं, प्रशासन की ओर से पर्यटकों को वाहन चलाते हुए ऐतिहात बरतने की हिदायत भी दी जा रही है.

शिमला: प्रदेश के अधिकतर पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. मशहूर पर्यटक स्थल कुफरी में बर्फबारी का नजारा बेहद मनमोहक बना हुआ है. बर्फबारी का आंनद उठाने के लिए पर्यटक भारी तादात में कुफरी पहुंच रहे है, जंहा वह बर्फबारी के साथ अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. पर्यटक कुफरी में बर्फ पर स्कीइंग का लुफ्त उठा रहे है.

कुफरी में 36 घटों से बर्फबारी हो रही है और राजधानी शिमला में बर्फबारी न होंने से पर्यटक कुफरी पहुंच रहे है, जहां पर्यटक बर्फ में मस्ती कर रहे है. शुक्रवार दिन भर कुफरी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा.

वीडियो रिपोर्ट.

सड़क पर बर्फ जमा होंने से काफी समय तक वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई थी, लेकिन सड़क से बर्फ हटते ही पर्यटक कुफरी पहुंचना शुरू हो गए और देर शाम तक बर्फबारी का आनंद उठाते नजर आए.

सड़को पर बर्फ गिरने से फिसलन भी बड़ी गई है. वहीं, प्रशासन की ओर से पर्यटकों को वाहन चलाते हुए ऐतिहात बरतने की हिदायत भी दी जा रही है.

Intro:
पहाड़ो ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। मशहूर पर्यटक स्थल कुफरी में बर्फबारी के बाद नजारा मनमोहक बना हुआ है। बर्फ़बारी का आंनद उठाने के लिए काफी तादात पर्यटक कुफरी पहुच रहे है। जहा बर्फ़बारी के साथ अठकलियाँ करते नजर आए। पर्यटक कुफरी में बर्फ पर स्कीइंग करने का लुफ्त उठा रहे है। Body:कुफरी में बीते 36 घटों से बर्फ़बारी हो रही है और राजधानी शिमला में बर्फबारी न होंने से पर्यटक कुफरी पहुच रहे है। जहा बर्फ में मस्ती कर रहे है। शुक्रवार दिन भर कुफरी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा । सड़क पर बर्फ जमा होंने से हालाकि काफी समय तक वाहनों की आवाजाही भी बन्द हुई लेकिन जैसे ही सड़क से बर्फ हटी तो पर्यटक कुफरी पहुचे शुरू हो गए।Conclusion:और देर शाम तक पर्यटक बर्फ़बारी का आनंद उठाते रहे। सड़को पर बर्फ गिरने से फिसलन भी बड़ी है। वही प्रशासन द्वारा पर्यटकों को वाहन चलाते हुए ऐतिहात बरतने की हिदायत भी दी जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.