शिमला: प्रदेश के अधिकतर पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. मशहूर पर्यटक स्थल कुफरी में बर्फबारी का नजारा बेहद मनमोहक बना हुआ है. बर्फबारी का आंनद उठाने के लिए पर्यटक भारी तादात में कुफरी पहुंच रहे है, जंहा वह बर्फबारी के साथ अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. पर्यटक कुफरी में बर्फ पर स्कीइंग का लुफ्त उठा रहे है.
कुफरी में 36 घटों से बर्फबारी हो रही है और राजधानी शिमला में बर्फबारी न होंने से पर्यटक कुफरी पहुंच रहे है, जहां पर्यटक बर्फ में मस्ती कर रहे है. शुक्रवार दिन भर कुफरी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा.
सड़क पर बर्फ जमा होंने से काफी समय तक वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई थी, लेकिन सड़क से बर्फ हटते ही पर्यटक कुफरी पहुंचना शुरू हो गए और देर शाम तक बर्फबारी का आनंद उठाते नजर आए.
सड़को पर बर्फ गिरने से फिसलन भी बड़ी गई है. वहीं, प्रशासन की ओर से पर्यटकों को वाहन चलाते हुए ऐतिहात बरतने की हिदायत भी दी जा रही है.