शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 8 जनवरी को हुई भारी बर्फबारी के बाद सूबे में लोगों की जिंदगी जम सी गई है. बर्फबारी के बाद स्थानीय निकाय और जिला प्रशासन को सड़कों से बर्फ हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
राजधानी शिमला की सड़कों पर हर तरफ स्थानीय लोगों और सैलानियों के वाहन फंसे हुए हैं. पिछले दो दिनों से शिमला में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित है और स्थानीय बस सेवा भी प्रभावित हुई है. ऐसे में लोग कई किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हो रहे हैं.
भले ही सड़कों से बर्फ हटा दी गई है और कुछ जगह में बर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर जमी बर्फ पर कोहरा गिरने से फिसलन बरकरार है. जिसके चलते यहां पैदल चलना भी खतरों से खाली नहीं है.
वहीं, सड़कों पर वाहनों को चलाने में भी दिक्कत पेश आ रही रही हैं. शिमला आने और घरों की ओर लौट रहे पर्यटकों की गाड़ियां सड़कों पर फंसी हुई है. ज्यादातर सड़कों पर फंसे वाहनों को हटाने का काम जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से किया जा रहा है. साथ ही सड़कों पर मशीनरी लगाकर बर्फ हटाने का काम जारी है. सड़क से बर्फ हटाने के साथ-साथ रेत बिछाने का काम भी किया जा रहा है.