शिमला: ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने कुफरी का रुख करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को काफी संख्या में पर्यटक बर्फ के दीदार के लिए कुफरी पहुंचे. शिमला घूमने आए पर्यटक बर्फबारी की खबर सुनते ही कुफरी का रुख कर रहे हैं.
पर्यटकों का कहना है कि वे बर्फबारी के दीदार के लिए दो दिन से इंतजार कर रहे थे, लेकिन शिमला शहर में बर्फ नहीं गिरी. ऐसे में जब उन्हें कुफरी में बर्फ गिरने की खबर लगी तो वो बर्फबारी का आंनद लेने के लिए कुफरी पहुंच रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है, जिनमें मनाली के ऊपरी क्षेत्र और शिमला के कुफरी और नारकंडा शामिल हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार से मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं, बीते बुधवार को हुई बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के हिस्सों में ठंड बढ़ गई है.