ETV Bharat / state

शिमला में वीकेंड पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, राजधानी के 90 फीसदी तक होटल बुक - शिमला टूरिस्ट न्यूज

वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी शिमला में भी इस वीकेंड पर पर्यटकों का हुजूम देखने के मिला. बीते 24 घंटे के अंदर शिमला में छह हजार गाड़ियां पहुंची हैं. लगभग सभी होटल अब शिमला में खुल चुके हैं और पर्यटकों को होटल ढूढ़ने में परेशानी नहीं हो रही है.

tourist flow increased in shimla
शिमला में लॉकडाउन के बाद बढ़ी सैलानियों की तादात
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 6:56 PM IST

शिमला: कोरोना की वजह से प्रदेश में सबसे ज्यादा असर टूरिज्म सेक्टर पर हुआ है. अब देश में अनलॉक के बढ़ते चरणों के साथ पर्यटन कारोबार वापस से पटरी पर लौट रहा है. वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

राजधानी शिमला में भी इस वीकेंड पर पर्यटकों का हुजूम देखने के मिला. चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली से काफी संख्या में पर्यटक शिमला घूमने के लिए पहुंचे थे. वीकेंड पर तीन दिन की छुट्टियां मिलने से अपने परिवारों के साथ पर्यटक शिमला पहुंच चुके और रिज मैदान सहित मॉल रोड पर घूमते हुए नजर आए.

मास्क सही ढंग से न पहनने पर काटे जा रहे हैं चालान

रिज मैदान और माल रोड पर कोरोना नियमों की पालन के लिए पुलिस प्रशासन अपना काम करता नजर आया. बार-बार पर्यटकों को यह हिदायत दी जा रही है कि वह अपना मास्क सही तरीके से पहने और बिना मास्क के ना घूमें. इतना ही नहीं मास्क पहनने में लापरवाही बरतने वालों के चालान भी काटे गए.

वीडियो.

हालांकि इस तरह की पुलिस की सख्ती से पर्यटक थोड़ा परेशान की नजर आ रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि जब वह शिमला घूमने के लिए आए हैं, तो यहां की यादों को अपने कैमरे में कैद करने और फोटो खिंचवाने तक के लिए पुलिस वाले उन्हें मास्क नहीं उतारने दे रहे हैं. वह इस बात को मान रहे हैं कि यह जरूरी है और कोरोना संक्रमण ना फैले उसके लिए हिमाचल की सरकार भी काफी सख्त नजर आ रही है, लेकिन फोटो लेने के लिए तो मास्क उतारने की अनुमति दी जानी चाहिए.

24 घंटे के अंदर शिमला में छह हजार गाड़ियां पहुंची

वहीं, पर्यटकों ने यह भी कहा की कोरोना के बीच काफी लंबे समय के बाद वह शिमला घूमने के लिए आए हैं. उन्हें यहां आ कर काफी अच्छा लग रहा है और यहां जिस तरह से नियमों का पालन किया जा रहा है, उससे काफी सेफ उन्हें यहां महसूस हो रहा है. पर्यटन स्थलों पर बार-बार अनाउंसमेंट भी नियमों का पालन करने को लेकर की जा रही है.

बात दें कि बीते 24 घंटे के अंदर शिमला में छह हजार गाड़ियां पहुंची हैं. लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे हैं और यहां घूमने और यहां के सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

होटलों में 80 से 90 फीसदी बड़ी ऑक्यूपेंसी

कोविड की वजह से जो होटल बंद पड़े थे वह अब खुल चुके हैं. होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 से 90 फीसदी तक पहुंच चुकी है. ऐसे में कारोबारियों को हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई अब होना शुरू हो गई है. लगभग सभी होटल अब शिमला में खुल चुके हैं और पर्यटकों को होटल ढूढ़ने में परेशानी नहीं हो रही है.

पढ़ें: आईजीएमसी में कोरोना से चौपाल के व्यक्ति की मौत, प्रदेश में 200 पहुंचा मौतों का आंकड़ा

शिमला: कोरोना की वजह से प्रदेश में सबसे ज्यादा असर टूरिज्म सेक्टर पर हुआ है. अब देश में अनलॉक के बढ़ते चरणों के साथ पर्यटन कारोबार वापस से पटरी पर लौट रहा है. वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

राजधानी शिमला में भी इस वीकेंड पर पर्यटकों का हुजूम देखने के मिला. चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली से काफी संख्या में पर्यटक शिमला घूमने के लिए पहुंचे थे. वीकेंड पर तीन दिन की छुट्टियां मिलने से अपने परिवारों के साथ पर्यटक शिमला पहुंच चुके और रिज मैदान सहित मॉल रोड पर घूमते हुए नजर आए.

मास्क सही ढंग से न पहनने पर काटे जा रहे हैं चालान

रिज मैदान और माल रोड पर कोरोना नियमों की पालन के लिए पुलिस प्रशासन अपना काम करता नजर आया. बार-बार पर्यटकों को यह हिदायत दी जा रही है कि वह अपना मास्क सही तरीके से पहने और बिना मास्क के ना घूमें. इतना ही नहीं मास्क पहनने में लापरवाही बरतने वालों के चालान भी काटे गए.

वीडियो.

हालांकि इस तरह की पुलिस की सख्ती से पर्यटक थोड़ा परेशान की नजर आ रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि जब वह शिमला घूमने के लिए आए हैं, तो यहां की यादों को अपने कैमरे में कैद करने और फोटो खिंचवाने तक के लिए पुलिस वाले उन्हें मास्क नहीं उतारने दे रहे हैं. वह इस बात को मान रहे हैं कि यह जरूरी है और कोरोना संक्रमण ना फैले उसके लिए हिमाचल की सरकार भी काफी सख्त नजर आ रही है, लेकिन फोटो लेने के लिए तो मास्क उतारने की अनुमति दी जानी चाहिए.

24 घंटे के अंदर शिमला में छह हजार गाड़ियां पहुंची

वहीं, पर्यटकों ने यह भी कहा की कोरोना के बीच काफी लंबे समय के बाद वह शिमला घूमने के लिए आए हैं. उन्हें यहां आ कर काफी अच्छा लग रहा है और यहां जिस तरह से नियमों का पालन किया जा रहा है, उससे काफी सेफ उन्हें यहां महसूस हो रहा है. पर्यटन स्थलों पर बार-बार अनाउंसमेंट भी नियमों का पालन करने को लेकर की जा रही है.

बात दें कि बीते 24 घंटे के अंदर शिमला में छह हजार गाड़ियां पहुंची हैं. लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे हैं और यहां घूमने और यहां के सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

होटलों में 80 से 90 फीसदी बड़ी ऑक्यूपेंसी

कोविड की वजह से जो होटल बंद पड़े थे वह अब खुल चुके हैं. होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 से 90 फीसदी तक पहुंच चुकी है. ऐसे में कारोबारियों को हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई अब होना शुरू हो गई है. लगभग सभी होटल अब शिमला में खुल चुके हैं और पर्यटकों को होटल ढूढ़ने में परेशानी नहीं हो रही है.

पढ़ें: आईजीएमसी में कोरोना से चौपाल के व्यक्ति की मौत, प्रदेश में 200 पहुंचा मौतों का आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.