शिमला: Himachal Election 2022, HP Vidhan Sabha Chunav: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. कई बागी नेताओं ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं, बाकि चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. बता दें कि अब चुनावी मैदान में सिर्फ 412 उम्मीदवार बचे हैं. कुल 551 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे जिसमें से 46 उम्मीदवारों के नामांकन रिजेक्ट हो गए और 91 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिया है. जिसके चलते अब मैदान में सिर्फ 412 उम्मीदवार बचे हैं.
नामांकन वापस लेने के बाद 68 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी मैदान में उम्मीदवार
1. चुराह, 3, भरमौर 5, चंबा 6, डलहौजी 5, भटियात 5, नूरपूर 5, इंदौरा 7, फतेहपुर 8, ज्वाली 5, देहरा 6, जसवां-परागपुर 6, ज्वालामुखी 6, जयसिंहपुर 6, सुलह 9, नगरोटा 4, कांगड़ा 6, शाहपुर 7, धर्मशाला 6, पालमपुर 4, बैजनाथ 6, लाहौल-स्पिति 3, मनाली 6, कुल्लू 6, बंजार 6, आनी 6, करसोग 6, सुंदरनगर 9, नाचन 7, सिराज 6, द्रंग 3, जोगिंद्रनगर11, धर्मपुर 5, मंडी 9, बल्ह 5, सरकाघाट 6, भोरंज 5, सुजानपुर 5, हमीरपुर 9, बड़सर 7, नादौन 6, चिंतपूर्णी 5, गगरेट 6, हरोली 5, ऊना 6 , कुटलैहड़ 4, झंडूता 7, घुमारवीं 8, बिलासपुर 9, श्री नैनादेवीजी 5, अर्की 7,नालागढ़ 8, दून 6, सोलन 4, कसौली 7, पच्छाद 6, नाहन 6, श्री रेणुका जी 4, पांवटा साहिब 9, शिलाई 4, चौपाल 6, ठियोग 8, कसुंपटी 6, शिमला 7, शिमला ग्रामीण 6, जुब्बल-कोटखाई 6, रामपुर 5, रोहड़ू 6, किन्नौर 5
कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 91 उम्मीदवार चुनाव में: हिमाचल में जिलावार देखा जाए तो शिमला जिला में 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मंडी जिला में 67 उम्मीदवार, कांगड़ा में 91, सोलन में 32, सिरमौर जिला में 29, बिलासपुर में 29, हमीरपुर में 32, किन्नौर में 5, लाहौल स्पिति में 3, चंबा में 24, कुल्लू में 24, ऊना में 26 उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं. इस तरह अब 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं