ETV Bharat / state

हिमाचल के इस शहर से था KK का गहरा नाता, बिलासपुर अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़, पढ़ें बड़ी खबरें - Himachal Got Talent

मशहूर गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ (Bollywood Singer Kk Kunnath) का हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र कसौली से गहर नाता रहा है. कृष्ण कुमार ने अपने करियर की शुरुआत भी यही से की थी. उनकी पहली एलबम पल (Singer Kk Kunnath debut Album) को लेकर वह कसौली आए थे. जहां पर एमबम का गाना आपकी दुआ के सीन फिल्माए (Album Pal song was shot in Kasaili) गए थे.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की खबरें
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:53 PM IST

हिमाचल के इस शहर से था KK का गहरा नाता, पहली एलबम पल का गाना यहीं हुआ था शूट

मशहूर गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ (Bollywood Singer Kk Kunnath) का हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र कसौली से गहर नाता रहा है. कृष्ण कुमार ने अपने करियर की शुरुआत भी यही से की थी. उनकी पहली एलबम पल (Singer Kk Kunnath debut Album) को लेकर वह कसौली आए थे. जहां पर एमबम का गाना आपकी दुआ के सीन फिल्माए (Album Pal song was shot in Kasaili) गए थे.

बिलासपुर अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़, पुलिस कर रही मामले की जांच

हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में नाइट ड्यूटी के दौरान एक नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने (Nurse molested in Bilaspur Hospital) आया है. नर्स की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Vehicles Vandalized in Chamba: चंबा में एक अज्ञात व्यक्ति ने तोड़े करीब 50 गाड़ियों के शीशे, लोगों ने किया पुलिस के हवाले

चंबा शहर में सड़क किनारे पार्क करीब 50 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. डीएसपी चंबा अभिमन्यु (DSP Chamba Abhimanyu) ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं. लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी राख गांव का रहने वाला है और परिवार से बातचीत में पता चला है कि शख्स का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

Sports Director Rajesh Sharma: विदेशों की तर्ज पर बिलासपुर में भी खेली जाएगी एस्ट्रोटर्फ हॉकी व कबड्डी

विदेशों की तर्ज पर अब बिलासपुर जिला भी हॉकी व कबड्डी की गेम खेलेगा. एस्ट्रोटर्फ हॉकी व कबड्डी को इंडोर करने की प्लानिंग प्रदेश खेल निदेशालय करने जा रहा है. ईटीवी भारत से एक्सलूसिव बातचीत करते हुए स्पोर्ट्स डायरेक्टर राजेश शर्मा (Sports Director Rajesh Sharma) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में 90 हॉकी के खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंटरनेशनल हॉकी के कैंप लगा चुके हैं, लेकिन हर बार समस्या यहीं रही है कि हमारे खिलाड़ी घास पर हॉकी खेल का अभ्यास करते आए हैं. ऐसे में जब वह इंटरेनशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते हैं तो वहां पर वह अच्छी प्रफोरमेंस नहीं दे पाते.

Rajya Sabha MP Doctor Sikander Kumar: कोविड के बावजूद विकसित देशों से आगे निकली भारतीय अर्थव्यवस्था: सिकंदर कुमार

भाजपा कार्यालय दीपकमल में ईटीवी से बातचीत में करते हुए राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार (Rajya Sabha MP Doctor Sikander Kumar) ने कहा कि विकसित देशों की अर्थव्यवस्था भी कोविड का झटका नहीं झेल पाई. वहीं, भारत की जीडीपी ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण यह संभव हो पाया है.

गर्मी से राहत पाने के लिए Kareri Lake का रूख कर रहे हैं पर्यटक, एक क्लिक पर देखें सुंदर नजारा

मैदानी क्षेत्रों में जहां कड़कती गर्मी (Tourist Places in Dharamshala) पड़ रही है वहीं, पर्यटक करेरी पहुंचकर सुकून महसूस कर रहे हैं. करेरी लेक ऐसा स्थल है, जहां गर्मियों में भी गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ ही जाती है. पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली के पर्यटक धर्मशाला भ्रमण के दौरान करेरी लेक के दौरे को तरजीह दे रहे हैं. पर्यटकों की मानें तो धर्मशाला पहुंचते ही यहां की वादियां और शांत माहौल सुकून देता है, लेकिन जब करेरी पहुंचे तो अलग ही आनंद की अनुभूति होती है.

CM JAIRAM KANGRA TOUR: कल कांगड़ा दौरे पर सीएम जयराम, एक क्लिक पर पढ़ें पूरा शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल यानी बुधवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर कांगड़ा (CM Jairam thakur on Kangra tour) पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 9:30 बजे शिमला के अनाडेल मैदान से कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेगा. वहीं, करीब 10:10 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरेगा. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का जिला कांगड़ा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल...

5 जून को हिमाचल गॉट टेलेंट के ऑडिशन, बिलासपुर में भैरव फिल्म एकेडमी करेगी प्रतिभाओं का मूल्यांकन

कला, संस्कृति व खेल जैसे क्षेत्रों में छिपी हुई (Himachal Got Talent) प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए हिमाचल गाॅट टेलेंट संस्था 5 जून को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में ऑडिशन लेगी. बुधवार को बिलासपुर में प्रेस कान्फ्रेंस में भैरव फिल्म एकेडमी के निदेशक पीयूष कांगा ने कहा कि हिमाचल गाॅट टेलेंट संस्था एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, माॅडलिंग व पेंटिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती है. संस्था की मदद से कई प्रतिभाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में नए मुकाम हासिल किए हैं. इसी कड़ी में संस्था की ओर से तीसरा ऑडिशन आयोजित किया जा रहा है.

Sirmaur Rape Case: अब नानी के घर आई युवती से दुष्कर्म, सिरमौर में एक ही दिन में दुष्कर्म की दूसरी घटना

एक ही दिन में जिला सिरमौर में दुष्कर्म की दूसरी घटना सामने आई है. ताजा मामले में अब एक 19 साल की युवती से दुष्कर्म का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. यह घटना भी पांवटा साहिब उपमंडल में ही सामने आई है. पढ़ें पूरा मामला...

Soldier Rakesh Kumar: हमीरपुर के सैनिक राकेश का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान हुआ निधन

हमीरपुर के बडसर उपमंडल की झझयानी पंचायत के मल्हेडा गांव के शहीद राकेश कुमार का पूर्ण सैनिक सम्मान (Funeral Of Soldier Rakesh Kumar) के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ. शहीद के पुत्र द्वारा उन्हें मुखाग्नि प्रदान की गई. बात दें कि राकेश कुमार लेह लद्दाख में पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे. जहां पर उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई. जिसके बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

हिमाचल के इस शहर से था KK का गहरा नाता, पहली एलबम पल का गाना यहीं हुआ था शूट

मशहूर गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ (Bollywood Singer Kk Kunnath) का हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र कसौली से गहर नाता रहा है. कृष्ण कुमार ने अपने करियर की शुरुआत भी यही से की थी. उनकी पहली एलबम पल (Singer Kk Kunnath debut Album) को लेकर वह कसौली आए थे. जहां पर एमबम का गाना आपकी दुआ के सीन फिल्माए (Album Pal song was shot in Kasaili) गए थे.

बिलासपुर अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़, पुलिस कर रही मामले की जांच

हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में नाइट ड्यूटी के दौरान एक नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने (Nurse molested in Bilaspur Hospital) आया है. नर्स की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Vehicles Vandalized in Chamba: चंबा में एक अज्ञात व्यक्ति ने तोड़े करीब 50 गाड़ियों के शीशे, लोगों ने किया पुलिस के हवाले

चंबा शहर में सड़क किनारे पार्क करीब 50 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. डीएसपी चंबा अभिमन्यु (DSP Chamba Abhimanyu) ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं. लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी राख गांव का रहने वाला है और परिवार से बातचीत में पता चला है कि शख्स का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

Sports Director Rajesh Sharma: विदेशों की तर्ज पर बिलासपुर में भी खेली जाएगी एस्ट्रोटर्फ हॉकी व कबड्डी

विदेशों की तर्ज पर अब बिलासपुर जिला भी हॉकी व कबड्डी की गेम खेलेगा. एस्ट्रोटर्फ हॉकी व कबड्डी को इंडोर करने की प्लानिंग प्रदेश खेल निदेशालय करने जा रहा है. ईटीवी भारत से एक्सलूसिव बातचीत करते हुए स्पोर्ट्स डायरेक्टर राजेश शर्मा (Sports Director Rajesh Sharma) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में 90 हॉकी के खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंटरनेशनल हॉकी के कैंप लगा चुके हैं, लेकिन हर बार समस्या यहीं रही है कि हमारे खिलाड़ी घास पर हॉकी खेल का अभ्यास करते आए हैं. ऐसे में जब वह इंटरेनशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते हैं तो वहां पर वह अच्छी प्रफोरमेंस नहीं दे पाते.

Rajya Sabha MP Doctor Sikander Kumar: कोविड के बावजूद विकसित देशों से आगे निकली भारतीय अर्थव्यवस्था: सिकंदर कुमार

भाजपा कार्यालय दीपकमल में ईटीवी से बातचीत में करते हुए राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार (Rajya Sabha MP Doctor Sikander Kumar) ने कहा कि विकसित देशों की अर्थव्यवस्था भी कोविड का झटका नहीं झेल पाई. वहीं, भारत की जीडीपी ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण यह संभव हो पाया है.

गर्मी से राहत पाने के लिए Kareri Lake का रूख कर रहे हैं पर्यटक, एक क्लिक पर देखें सुंदर नजारा

मैदानी क्षेत्रों में जहां कड़कती गर्मी (Tourist Places in Dharamshala) पड़ रही है वहीं, पर्यटक करेरी पहुंचकर सुकून महसूस कर रहे हैं. करेरी लेक ऐसा स्थल है, जहां गर्मियों में भी गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ ही जाती है. पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली के पर्यटक धर्मशाला भ्रमण के दौरान करेरी लेक के दौरे को तरजीह दे रहे हैं. पर्यटकों की मानें तो धर्मशाला पहुंचते ही यहां की वादियां और शांत माहौल सुकून देता है, लेकिन जब करेरी पहुंचे तो अलग ही आनंद की अनुभूति होती है.

CM JAIRAM KANGRA TOUR: कल कांगड़ा दौरे पर सीएम जयराम, एक क्लिक पर पढ़ें पूरा शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल यानी बुधवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर कांगड़ा (CM Jairam thakur on Kangra tour) पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 9:30 बजे शिमला के अनाडेल मैदान से कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेगा. वहीं, करीब 10:10 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरेगा. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का जिला कांगड़ा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल...

5 जून को हिमाचल गॉट टेलेंट के ऑडिशन, बिलासपुर में भैरव फिल्म एकेडमी करेगी प्रतिभाओं का मूल्यांकन

कला, संस्कृति व खेल जैसे क्षेत्रों में छिपी हुई (Himachal Got Talent) प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए हिमाचल गाॅट टेलेंट संस्था 5 जून को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में ऑडिशन लेगी. बुधवार को बिलासपुर में प्रेस कान्फ्रेंस में भैरव फिल्म एकेडमी के निदेशक पीयूष कांगा ने कहा कि हिमाचल गाॅट टेलेंट संस्था एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, माॅडलिंग व पेंटिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती है. संस्था की मदद से कई प्रतिभाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में नए मुकाम हासिल किए हैं. इसी कड़ी में संस्था की ओर से तीसरा ऑडिशन आयोजित किया जा रहा है.

Sirmaur Rape Case: अब नानी के घर आई युवती से दुष्कर्म, सिरमौर में एक ही दिन में दुष्कर्म की दूसरी घटना

एक ही दिन में जिला सिरमौर में दुष्कर्म की दूसरी घटना सामने आई है. ताजा मामले में अब एक 19 साल की युवती से दुष्कर्म का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. यह घटना भी पांवटा साहिब उपमंडल में ही सामने आई है. पढ़ें पूरा मामला...

Soldier Rakesh Kumar: हमीरपुर के सैनिक राकेश का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान हुआ निधन

हमीरपुर के बडसर उपमंडल की झझयानी पंचायत के मल्हेडा गांव के शहीद राकेश कुमार का पूर्ण सैनिक सम्मान (Funeral Of Soldier Rakesh Kumar) के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ. शहीद के पुत्र द्वारा उन्हें मुखाग्नि प्रदान की गई. बात दें कि राकेश कुमार लेह लद्दाख में पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे. जहां पर उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई. जिसके बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.