CM सुखविंदर सिंह का दिल्ली दौरा आज, कैबिनेट विस्तार को लेकर आलाकमान से मंथन की संभावना
सीएम सुखविंदर सिंह 4 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह कांग्रेस के बड़े नेताओं से कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन करेंगे. सीएम का यह दौरा कैबिनेट विस्तार को लेकर अहम माना जा रहा है. वहीं, कुछ कांग्रेस नेताओं का भी दिल्ली आने-जाने का दौर जारी है,ताकि मंत्रिमंडल में जगह मिल सके. (CM Sukhvinder Singh will visit Delhi today)
मनाली विंटर कार्निवल का आज आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. हिमाचल प्रदेश के फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन में शुमार मनाली को पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता है. वहीं, नए साल के बाद मनाली में विंटर कार्निवल का आयोजन होने वाला है. ऐसे में अगर आप सर्दियों में हिमाचल को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं तो मनाली विंटर कार्निवल में शिरकत करके आप इस ट्रिप का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
हिमाचल में आज मौसम रहेगा साफ, देश में ऐसा रहेगा weather
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे छाए रहने का अनुमान है. हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं की वजह से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, राजस्थान के उत्तरी हिस्से में मंगलवार तक शीतलहर जारी रह सकती है.
मनाली के माल रोड पर सैर करने निकले सीएम सुक्खू, लोगों के साथ ली सेल्फी
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मनाली पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, सीएम सुक्खू मनाली माल रोड की सैर पर भी निकले. इस दौरान पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने सीएम के साथ खूब सेल्फी भी ली. बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार सुबह राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवल का भी शुभारंभ करेंगे. (Cm Sukhu on Mall Road Manali)
बीजेपी को 5 साल से पहले मिल जाएगी सत्ता, जयराम ठाकुर ने दिए 'ऑपरेशन लोटस' के संकेत
हिमाचल में बीजेपी को 5 साल से पहले ही सत्ता मिल जाएगी. ये बात हम नहीं कर रहे, बल्कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने ये बात रविवार को मंडी सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जोरदार तरीके से विपक्ष की भूमिका निभाई जाएगी. लेकिन हो सकता है कि सत्ता के लिए पांच वर्षों का इंतजार न करना पड़े.
धर्मशाला में शीतकालीन सत्र से पहले जन आभार रैली को संबोधित करेंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 जनवरी को धर्मशाला में जन आभार रैली करेंगे. यह जानकारी शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने दी. उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ही सीएम धर्मशाला में जन आभार रैली करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...(CM Sukhvinder Singh Sukhu)
जेओए आईटी पेपर लीक मामले में जांच जारी है. मुख्य आरोपी उमा आजाद के सर्विस रिकॉर्ड को अब विजिलेंस की टीम खंगाल रही है. इस मामले में कर्मचारी चयन आयोग के उच्च अधिकारियों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...(JOA IT Paper Leak Case)
अनाथ बच्चों का सारा खर्च उठाएगी सुक्खू सरकार, 101 करोड़ से मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष की स्थापना
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई दी. उन्होंने कहा कि नए साल के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष की स्थापना की. यह कोष अनाथ आश्रमों सहित अन्य संस्थानों में रह रहे निराश्रित बच्चों के लिए होगा. पढ़ें पूरी खबर... (mukhyamantri sukhashraya kosh)
रामपुर: बागवानों को मिलेगी कीटनाशक पर सब्सिडी, दिखाना होगा उद्यान कार्ड
हिमाचल के शिमला स्थित रामपुर क्षेत्र के बागवानों को अब सेब की कीटनाशक व फफूंद नाशक दवाइयां उद्यान विभाग में सब्सिडी पर मिलेंगी. इससे पहले बागवानों को खुले बाजार से महंगे दाम पर कीटनाशक खरीदने पड़ रहे थे. सब्सिडी पर दवाएं मिलने से बागवानों को बड़ा फायदा होगा. (Subsidy On Pesticides)
नए साल पर मंदिरों में लगी भीड़, श्री नैना देवी में उमड़ा भक्तों का सैलाब
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के दौरान भक्तों का सैलाब उमड़ा. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की बीती रात से लगभग 1 लाख श्रद्धालुओं ने माता श्री नैना देवी के दर्शन करके अपने नववर्ष का आगाज किया, ताकि पूरा वर्ष माता की कृपा उनके परिवार पर बनी रहे. नव वर्ष के उपलक्ष्य पर पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से मंदिर को सजाया गया है, जो दूर-दूर तक प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेर रहा था. दूर-दूर से माता के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए खानपान की व्यवस्था भी की गई थी.