ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 am - himachal cm jaiarm thakur

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में 26 मई के बाद भी कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

SHIMLA
फोटो
author img

By

Published : May 21, 2021, 9:04 AM IST

हिमाचल में फिर हिली धरती, चंबा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 मापी गई है. किसी जानी नुकसान की फिलहाल खबर नहीं है.

हिमाचल में 26 मई के बाद भी जारी रह सकता है कर्फ्यू, सीएम ने दिए संकेत

हिमाचल प्रदेश में 26 मई के बाद भी कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक सख्ती रखनी होगी. कोविड के मामले कम होने पर ही रियायतों के बारे में सोचा जाएगा.

रामपुर: प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार का किया निरीक्षण, लोगों से की ये अपील

रामपुर उपमंडल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर प्रशासन सतर्क है. ऐसे में लगातार लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन लगातार लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बहार निकलें.

7 सालों से लापता व्यक्ति ठियोग बाजार में मिला, बिहार के शेखपुरा से रखता है ताल्लुक

ठियोग बाजार में पुलिस को मानसिक रूप से मानसिक बीमार व्यक्ति मिला है. जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति 7 सालों से घायब था. अब पुलिस इस व्यक्ति को इसके घर बिहार पहुंचाएगी. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद से व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वर्चुअली माध्यम से प्रदेश का जाना हाल, कोरोना पर लिया फीडबैक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज वर्चुअली माध्यम से हिमाचल प्रदेश का हाल जाना और कोरोना संकटकाल के चलते प्रदेश में सभी परिस्थितियों का फीडबैक लिया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में चल रहे सेवा ही संगठन भाग 2 के बारे में भी विस्तृत चर्चा की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिमाचल में वर्तमान परिस्थितियों के बारे में विस्तृत चर्चा की और पूर्ण फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की और आगे कार्यक्रम चलने को लेकर मार्गदर्शन भी किया.

भोरंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 बोतल अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

भोरंज में पुलिस ने एक व्यक्ति को 12 बोतल अवैध शराब के साथ पकड़ा है. भोरंज पुलिस ने नशे रोकने के लिए भी विशेष अभियान चलाया हुआ है, जिसमें सफलता भी मिल रही है. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि की है.

हिमाचल में कोरोना: जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

देश के साथ-साथ पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में दो दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा अधिक है. ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण है कि आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं.

क्या है ब्लैक फंगस? ईएनटी सर्जन डॉ. समीत वधेर से जानिए इससे बचने के उपाय

फोर्टिस अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉ समीत वधेर ने कहा कि ब्लैक फंगस को मेडिकल टर्मिनोलॉजी में म्यूकोरमायकोसिस कहते हैं. डॉ. समीत वधेर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 30 से 50 प्रतिशत लोग इस ब्लैक फंगस की चपेट में आ सकते हैं. डॉ. समीत वधेर ने बताया कि इस ब्लैक फंगस को लेकर फोर्टिस अस्पताल पूरी तरह से तैयार है.

कोरोना से जंग: पंचायत प्रतिनिधियों को पीपीई किट और ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए

छोटा भंगाल और बीड़ के पंचायत प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की ओर से पीपीई किट और आपात स्थिति के लिए दस ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल में कोविड से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश प्रशासन को दिए थे. जिसमें कोविड से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए थे.

कुल्लूः काॅलेजों के मूल्यांकन से संबंधित वेबीनार, शिक्षा मंत्री ने भी लिया भाग

शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य महज कौशल उन्नयन व जीवन के लिए उपयुक्तता हासिल करना, बल्कि सामुदायिक विकास के लिए उपयोगी होनी जरूरी है. वह आज राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा काॅलेजों के मूल्यांकन से संबंधित वेबीनार को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे. राजकीय डिग्री महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डाॅ. शिव दयाल ने शिक्षा मंत्री और वेबीनार में भाग लेने वाले समस्त शिक्षाविद्धों का स्वागत किया और महाविद्यालय के मानकों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नैक ने काॅलेज का मूल्यांकन बी-प्लस ग्रेड किया

यह भी पढ़ें :- विजय कुमार होंगे शिमला के नए ASP, अधिसूचना जारी

हिमाचल में फिर हिली धरती, चंबा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 मापी गई है. किसी जानी नुकसान की फिलहाल खबर नहीं है.

हिमाचल में 26 मई के बाद भी जारी रह सकता है कर्फ्यू, सीएम ने दिए संकेत

हिमाचल प्रदेश में 26 मई के बाद भी कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक सख्ती रखनी होगी. कोविड के मामले कम होने पर ही रियायतों के बारे में सोचा जाएगा.

रामपुर: प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार का किया निरीक्षण, लोगों से की ये अपील

रामपुर उपमंडल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर प्रशासन सतर्क है. ऐसे में लगातार लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन लगातार लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बहार निकलें.

7 सालों से लापता व्यक्ति ठियोग बाजार में मिला, बिहार के शेखपुरा से रखता है ताल्लुक

ठियोग बाजार में पुलिस को मानसिक रूप से मानसिक बीमार व्यक्ति मिला है. जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति 7 सालों से घायब था. अब पुलिस इस व्यक्ति को इसके घर बिहार पहुंचाएगी. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद से व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वर्चुअली माध्यम से प्रदेश का जाना हाल, कोरोना पर लिया फीडबैक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज वर्चुअली माध्यम से हिमाचल प्रदेश का हाल जाना और कोरोना संकटकाल के चलते प्रदेश में सभी परिस्थितियों का फीडबैक लिया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में चल रहे सेवा ही संगठन भाग 2 के बारे में भी विस्तृत चर्चा की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिमाचल में वर्तमान परिस्थितियों के बारे में विस्तृत चर्चा की और पूर्ण फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की और आगे कार्यक्रम चलने को लेकर मार्गदर्शन भी किया.

भोरंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 बोतल अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

भोरंज में पुलिस ने एक व्यक्ति को 12 बोतल अवैध शराब के साथ पकड़ा है. भोरंज पुलिस ने नशे रोकने के लिए भी विशेष अभियान चलाया हुआ है, जिसमें सफलता भी मिल रही है. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि की है.

हिमाचल में कोरोना: जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

देश के साथ-साथ पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में दो दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा अधिक है. ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण है कि आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं.

क्या है ब्लैक फंगस? ईएनटी सर्जन डॉ. समीत वधेर से जानिए इससे बचने के उपाय

फोर्टिस अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉ समीत वधेर ने कहा कि ब्लैक फंगस को मेडिकल टर्मिनोलॉजी में म्यूकोरमायकोसिस कहते हैं. डॉ. समीत वधेर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 30 से 50 प्रतिशत लोग इस ब्लैक फंगस की चपेट में आ सकते हैं. डॉ. समीत वधेर ने बताया कि इस ब्लैक फंगस को लेकर फोर्टिस अस्पताल पूरी तरह से तैयार है.

कोरोना से जंग: पंचायत प्रतिनिधियों को पीपीई किट और ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए

छोटा भंगाल और बीड़ के पंचायत प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की ओर से पीपीई किट और आपात स्थिति के लिए दस ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल में कोविड से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश प्रशासन को दिए थे. जिसमें कोविड से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए थे.

कुल्लूः काॅलेजों के मूल्यांकन से संबंधित वेबीनार, शिक्षा मंत्री ने भी लिया भाग

शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य महज कौशल उन्नयन व जीवन के लिए उपयुक्तता हासिल करना, बल्कि सामुदायिक विकास के लिए उपयोगी होनी जरूरी है. वह आज राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा काॅलेजों के मूल्यांकन से संबंधित वेबीनार को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे. राजकीय डिग्री महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डाॅ. शिव दयाल ने शिक्षा मंत्री और वेबीनार में भाग लेने वाले समस्त शिक्षाविद्धों का स्वागत किया और महाविद्यालय के मानकों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नैक ने काॅलेज का मूल्यांकन बी-प्लस ग्रेड किया

यह भी पढ़ें :- विजय कुमार होंगे शिमला के नए ASP, अधिसूचना जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.