ETV Bharat / state

हिमाचल में वोटिंग से पहले आप पार्टी के गायब होने पर अशोक गहलोत का हमला, जानें अबतक की बड़ी खबरें - Himachal Pradesh Assembly Election

मतदान से पहले हिमाचल से लगभग गायब हो गई आप पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आप की इस गतिविधि पर बोलते हुए कहा कि आप के पीछे हटने की वजह बीजेपी को फायदा पहुंचना तो नहीं है? आगे पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Pradesh Assembly Election )

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 7 PM
TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 7 PM
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 7:01 PM IST

हिमाचल में केजरीवाल ने अचानक क्यों रोक दिया प्रचार, क्या उनकी बीजेपी से कोई सांठगांठ है: अशोक गहलोत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी का जोश मतदान आते-आते धीमा पड़ गया. मतदान से पहले हिमाचल से लगभग गायब हो गई आप पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आप की इस गतिविधि पर बोलते हुए कहा कि आप के पीछे हटने की वजह बीजेपी को फायदा पहुंचना तो नहीं है?

करसोग में 8 नवंबर को गाड़ी ने कुचला था व्यक्ति, आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर

8 नवंबर को करसोग में एक सड़क हादसा पेश आया था. एक तेज रफ्तार गाड़ी ने देर रात एक व्यक्ति को कुचल दिया था. हादसे के बाद से ही कार चालक लापता है. लेकिन करीब 14 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी का पता नहीं चल सका है. पढ़ें पूरी खबर.. (Person crushed by car in Karsog)

हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति और किन्नौर में पहुंचा माइनस में तापमान, इस दिन तक साफ रहेगा मौसम

हिमाचल में ठंड का दौर शुरू हो चुका है. मौसम साफ है लेकिन सुबह शाम भयंकर ठंड हो रही है. लाहौल स्पीति और किन्नौर के कई स्थानों पर तापमान माइनस में है. जानें अपने क्षेत्र के मौसम का हाल (INDIA WEATHER FORECAST) (Weather Forecast of Himachal)

मर्डर करके फरार हुए आरोपी का 14 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, पुलिस कार्रवाई के प्रति परिजनों में रोष

हमीरपुर के साथ लगते लाहलडी गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या (Old man killed in Hamirpur) के आरोपी के 14 दिनों बाद भी गिरफतार नहीं किए जाने पर परिजनों ने एसपी हमीरपुर से मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में त्रेता युग की परंपरा! ना सेहरा, ना पालकी, बिना बेद मंडप देवता के समक्ष फेरे लगाकर होती है शादी

हिमाचल प्रदेश अपनी संस्कृति और देव आस्था के लिए जाना जाता है. यहां के लोगों में देवी देवताओं के प्रति अटूट श्रद्धा है. आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे कि मंडी जिले के सराज में देव परंपराओं के अनुसार ही शादी की जाती है और शादियों से किस तरह अनोखी और अलग है ये शादी और देव आदेश पर होने वाली इस शादी की खासियत क्या है ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Groom does not wear in Sehra in Seraj)

Rohru Assembly Seat: क्या इस बार भी रोहड़ू सीट फतह करने में BJP के सामने कांग्रेस बनेगी रोड़ा?

रामपुर के बाद रोहड़ू सीट (SC) पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. खुद वीरभद्र सिंह यहां से पांच बार चुनाव जीते. 2017 में कांग्रेस के मोहन लाल ब्राक्टा ने भाजपा की शशिबाला को हराकर सीट पर कब्जा किया था. बीजेपी का आजतक यहां खाता नहीं खुला है. पढ़ें. ( Himachal Election 2022)

Dalhousie Assembly Seat: डलहौजी से अब तक नहीं जीत पाई है BJP, क्या इस बार खिलेगा कमल या जनता फिर 'हाथ' का देगी साथ

हिमाचल में मतगणना से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की डलहौजी विधानसभा सीट की जंग काफी दिलचस्प होने वाली है. डलहौजी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा कायम है. पिछले दोनों विधानसभा चुनावों में यहां से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी ने जीत दर्ज की है. इस बार भी मुकाबला 2017 की तरह आशा कुमारी और धविंदर सिंह ही आमने-सामने हैं. पिछले चुनावों में दोनों के बीच टक्कर का मुकाबला हुआ था और धविंदर सिंह को बहुत कम वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. (asha kumari vs ds thakur in dalhousie)

शिमला क्राफ्ट मेला: 50 हजार का एक चंबा रूमाल, कारीगरी देख रह जाएंगे हैरान

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इन दिनों लगे राज्य संग्रहालय और भाषा एवं संस्कृति विभाग के क्राफ्ट मेले से शहर भर में रौनक का माहौल है. राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर लगे अलग-अलग उत्पाद हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. इसी तरह क्राफ्ट मेले में लगा चंबा रूमाल (Chamba Handkerchief Price) भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है. इसके पीछे की वजह चंबा रूमाल में गहराई से किया गया काम और इसका दाम है. पढे़ं पूरी खबर...

हिमस्खलन की चपेट में आए लापता पर्वतारोही की तलाश जारी, हवाई सेवा के जरिए भी ढूंढने का होगा प्रयास

फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन की चपेट में आए शिमला के पर्वतारोही की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है. वहीं, प्रशासन के द्वारा अब हवाई सेवा की भी व्यवस्था की जा रही है. (Friendship Peak Trekking In Manali) (Youth Missing In Friendship Peak)

सुरेश भारद्वाज के जवाब से निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं, चुनावी खर्च में जुड़ेगा प्रीति भोज का खर्च

कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के जुन्गा में प्रीति भोज के आयोजन के मामले में सुरेश भारद्वाज के जवाब से निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं है. बताया जा रहा है कि प्रीति भोज में लगभग 300 लोगों ने खाना खाया है. करीब 70 हजार रुपए प्रीति भोज का खर्च आया है.यह सब खर्च उनके चुनावी खर्चे में जोड़ा जाएगा. (Election Commission is not satisfied with Suresh Bhardwaj reply)

हिमाचल में केजरीवाल ने अचानक क्यों रोक दिया प्रचार, क्या उनकी बीजेपी से कोई सांठगांठ है: अशोक गहलोत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी का जोश मतदान आते-आते धीमा पड़ गया. मतदान से पहले हिमाचल से लगभग गायब हो गई आप पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आप की इस गतिविधि पर बोलते हुए कहा कि आप के पीछे हटने की वजह बीजेपी को फायदा पहुंचना तो नहीं है?

करसोग में 8 नवंबर को गाड़ी ने कुचला था व्यक्ति, आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर

8 नवंबर को करसोग में एक सड़क हादसा पेश आया था. एक तेज रफ्तार गाड़ी ने देर रात एक व्यक्ति को कुचल दिया था. हादसे के बाद से ही कार चालक लापता है. लेकिन करीब 14 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी का पता नहीं चल सका है. पढ़ें पूरी खबर.. (Person crushed by car in Karsog)

हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति और किन्नौर में पहुंचा माइनस में तापमान, इस दिन तक साफ रहेगा मौसम

हिमाचल में ठंड का दौर शुरू हो चुका है. मौसम साफ है लेकिन सुबह शाम भयंकर ठंड हो रही है. लाहौल स्पीति और किन्नौर के कई स्थानों पर तापमान माइनस में है. जानें अपने क्षेत्र के मौसम का हाल (INDIA WEATHER FORECAST) (Weather Forecast of Himachal)

मर्डर करके फरार हुए आरोपी का 14 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, पुलिस कार्रवाई के प्रति परिजनों में रोष

हमीरपुर के साथ लगते लाहलडी गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या (Old man killed in Hamirpur) के आरोपी के 14 दिनों बाद भी गिरफतार नहीं किए जाने पर परिजनों ने एसपी हमीरपुर से मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में त्रेता युग की परंपरा! ना सेहरा, ना पालकी, बिना बेद मंडप देवता के समक्ष फेरे लगाकर होती है शादी

हिमाचल प्रदेश अपनी संस्कृति और देव आस्था के लिए जाना जाता है. यहां के लोगों में देवी देवताओं के प्रति अटूट श्रद्धा है. आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे कि मंडी जिले के सराज में देव परंपराओं के अनुसार ही शादी की जाती है और शादियों से किस तरह अनोखी और अलग है ये शादी और देव आदेश पर होने वाली इस शादी की खासियत क्या है ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Groom does not wear in Sehra in Seraj)

Rohru Assembly Seat: क्या इस बार भी रोहड़ू सीट फतह करने में BJP के सामने कांग्रेस बनेगी रोड़ा?

रामपुर के बाद रोहड़ू सीट (SC) पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. खुद वीरभद्र सिंह यहां से पांच बार चुनाव जीते. 2017 में कांग्रेस के मोहन लाल ब्राक्टा ने भाजपा की शशिबाला को हराकर सीट पर कब्जा किया था. बीजेपी का आजतक यहां खाता नहीं खुला है. पढ़ें. ( Himachal Election 2022)

Dalhousie Assembly Seat: डलहौजी से अब तक नहीं जीत पाई है BJP, क्या इस बार खिलेगा कमल या जनता फिर 'हाथ' का देगी साथ

हिमाचल में मतगणना से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की डलहौजी विधानसभा सीट की जंग काफी दिलचस्प होने वाली है. डलहौजी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा कायम है. पिछले दोनों विधानसभा चुनावों में यहां से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी ने जीत दर्ज की है. इस बार भी मुकाबला 2017 की तरह आशा कुमारी और धविंदर सिंह ही आमने-सामने हैं. पिछले चुनावों में दोनों के बीच टक्कर का मुकाबला हुआ था और धविंदर सिंह को बहुत कम वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. (asha kumari vs ds thakur in dalhousie)

शिमला क्राफ्ट मेला: 50 हजार का एक चंबा रूमाल, कारीगरी देख रह जाएंगे हैरान

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इन दिनों लगे राज्य संग्रहालय और भाषा एवं संस्कृति विभाग के क्राफ्ट मेले से शहर भर में रौनक का माहौल है. राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर लगे अलग-अलग उत्पाद हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. इसी तरह क्राफ्ट मेले में लगा चंबा रूमाल (Chamba Handkerchief Price) भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है. इसके पीछे की वजह चंबा रूमाल में गहराई से किया गया काम और इसका दाम है. पढे़ं पूरी खबर...

हिमस्खलन की चपेट में आए लापता पर्वतारोही की तलाश जारी, हवाई सेवा के जरिए भी ढूंढने का होगा प्रयास

फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन की चपेट में आए शिमला के पर्वतारोही की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है. वहीं, प्रशासन के द्वारा अब हवाई सेवा की भी व्यवस्था की जा रही है. (Friendship Peak Trekking In Manali) (Youth Missing In Friendship Peak)

सुरेश भारद्वाज के जवाब से निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं, चुनावी खर्च में जुड़ेगा प्रीति भोज का खर्च

कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के जुन्गा में प्रीति भोज के आयोजन के मामले में सुरेश भारद्वाज के जवाब से निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं है. बताया जा रहा है कि प्रीति भोज में लगभग 300 लोगों ने खाना खाया है. करीब 70 हजार रुपए प्रीति भोज का खर्च आया है.यह सब खर्च उनके चुनावी खर्चे में जोड़ा जाएगा. (Election Commission is not satisfied with Suresh Bhardwaj reply)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.