ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - इंटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब

प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को होली उत्सव की बधाई दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि रंगों के त्योहार होली का खास महत्व है और इसकी विशिष्ट पहचान है. उन्होंने आशा जताई कि यह त्योहार भाईचारे की भावना को सुदृढ़ कर देश की एकता और अखंडता को और मजबूती प्रदान करेगा.

top news
top news
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 11:06 AM IST

राज्यपाल और CM ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी, बोले: कोरोना के चलते इस बार घर में ही मनाएं होली

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को होली उत्सव की बधाई दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संदेश में कहा कि होली उत्सव को हर संप्रदाय एवं धर्म के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इससे सामाजिक सौहार्द को और मजबूत बनाने में सहायता मिलती है.

चंबा में दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से 4 लोग जिंदा जले

जिले में तीसा क्षेत्र के सुईला गांव में आग लगने से चार लोगों की मौत की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में कई मवेशियों की भी मौत हुई है. आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.

कोलडैम झील में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

मंडी की सीमा पर कोलडैम झील से एक 18 साल के युवक का शव बरामद हुआ है. पहली नजर में यह घटना हत्या की बताई जा रही है. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस जांच के लिए रवाना हो चुकी है. जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा.

आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं, मुरारी देवी स्वयं सहायता समूह ने शुरू किया मशरूम उत्पादन

कांगू वन परिक्षेत्र की ग्राम पंचायत सलवाना में मुरारी देवी स्वयं सहायता समूह ने मशरूम का उत्पादन करना शुरू कर दिया है. मूह के सभी सदस्य सफलतापूर्वक मशरूम उत्पादन करने से काफी उत्साहित है और सभी सदस्य भविष्य में इस व्यवसाय में अपनी आजीविका सुरक्षित मान रहे हैं.

इंटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब में 'कैम्पस टू कॉर्पोरेट' ऑनलाइन सत्र का आयोजन

बडू साहिब में अर्थशास्त्र के पासिंग आउट बैच के लिए कैम्पस टू कॉर्पोरेट के तहत साक्षात्कार और आवश्यक गुणों पर एक दिवसीय इंटरैक्टिव वेबिनार सत्र का आयोजन किया गया. इंटरैक्टिव वेबिनार सत्र में तीस छात्रों ने भाग लिया और वेबिनार में बातचीत की. इसके अलावा वाइस चांसलर एएस अहलूवालिया ने बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों के महत्व को बताया.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

जिला ऊना में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ आपात समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिला में कोरोना की वर्तमान परिस्थिति के साथ संक्रमण से हो रही मौतों पर चर्चा की गई. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ जल्द उचित कदम उठाने के निर्देश दिए.

CCTV के जरिए शहर में हो रही गतिविधियों पर रखी जा रही नजर

सोलन में पुलिस और नगर निगम सीसीटीवी कैमरों के जरिए शहर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रख रही है. जानकारी के मुताबिक शहर में कुल 209 सरकारी कैमरे हैं. हालांकि इनमें से 43 कैमरे खराब पड़े हैं. इसके अलावा नगर निगम उन जगहों को चिन्हित कर रहा है जहां कूड़े और अतिक्रमण की समस्याएं सामने आती हैं. इन जगहों पर जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना का ग्रामीण कर रहे विरोध

जंगी थोपान जल विद्युत परियोजना का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जल विद्युत परियोजना से पानी के जलस्त्रोत सूख सकते हैं. इसके अलावा भी उन्हें बहुत नुकसान हो सकता है. परियोजना के निर्माण के समय रासायनिक धमाकों से जिला किन्नौर की हवा भी प्रदूषित होती है और नदी-नालों के जलस्तर की गुणवत्ता खराब होती है.

हिमाचल में बीजेपी की ही होंगी चारों नगर निगम सीटें

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से जिस तरह से विकास की ओर सोलन बढ़ रहा है और इसमें व्यवस्थित ढंग से विकास हो इसके लिए नगर निगम बनाना बेहद जरूरी था. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से आज लोगों ने भाजपा का दामन थामा है उस हिसाब से कांग्रेस को एक भी सीट नगर निगम के चुनाव में नहीं मिलने वाली है.

बीजेपी ने इन नेताओं पर की अनुशासनात्मक कार्रवाई

नगर निगम चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं पर बीजेपी ने कार्रवाई की है. भाजपा ने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही इन्हें पार्टी के सभी पदों से पद मुक्त भी कर दिया गया है.

राज्यपाल और CM ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी, बोले: कोरोना के चलते इस बार घर में ही मनाएं होली

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को होली उत्सव की बधाई दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संदेश में कहा कि होली उत्सव को हर संप्रदाय एवं धर्म के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इससे सामाजिक सौहार्द को और मजबूत बनाने में सहायता मिलती है.

चंबा में दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से 4 लोग जिंदा जले

जिले में तीसा क्षेत्र के सुईला गांव में आग लगने से चार लोगों की मौत की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में कई मवेशियों की भी मौत हुई है. आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.

कोलडैम झील में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

मंडी की सीमा पर कोलडैम झील से एक 18 साल के युवक का शव बरामद हुआ है. पहली नजर में यह घटना हत्या की बताई जा रही है. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस जांच के लिए रवाना हो चुकी है. जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा.

आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं, मुरारी देवी स्वयं सहायता समूह ने शुरू किया मशरूम उत्पादन

कांगू वन परिक्षेत्र की ग्राम पंचायत सलवाना में मुरारी देवी स्वयं सहायता समूह ने मशरूम का उत्पादन करना शुरू कर दिया है. मूह के सभी सदस्य सफलतापूर्वक मशरूम उत्पादन करने से काफी उत्साहित है और सभी सदस्य भविष्य में इस व्यवसाय में अपनी आजीविका सुरक्षित मान रहे हैं.

इंटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब में 'कैम्पस टू कॉर्पोरेट' ऑनलाइन सत्र का आयोजन

बडू साहिब में अर्थशास्त्र के पासिंग आउट बैच के लिए कैम्पस टू कॉर्पोरेट के तहत साक्षात्कार और आवश्यक गुणों पर एक दिवसीय इंटरैक्टिव वेबिनार सत्र का आयोजन किया गया. इंटरैक्टिव वेबिनार सत्र में तीस छात्रों ने भाग लिया और वेबिनार में बातचीत की. इसके अलावा वाइस चांसलर एएस अहलूवालिया ने बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों के महत्व को बताया.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

जिला ऊना में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ आपात समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिला में कोरोना की वर्तमान परिस्थिति के साथ संक्रमण से हो रही मौतों पर चर्चा की गई. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ जल्द उचित कदम उठाने के निर्देश दिए.

CCTV के जरिए शहर में हो रही गतिविधियों पर रखी जा रही नजर

सोलन में पुलिस और नगर निगम सीसीटीवी कैमरों के जरिए शहर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रख रही है. जानकारी के मुताबिक शहर में कुल 209 सरकारी कैमरे हैं. हालांकि इनमें से 43 कैमरे खराब पड़े हैं. इसके अलावा नगर निगम उन जगहों को चिन्हित कर रहा है जहां कूड़े और अतिक्रमण की समस्याएं सामने आती हैं. इन जगहों पर जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना का ग्रामीण कर रहे विरोध

जंगी थोपान जल विद्युत परियोजना का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जल विद्युत परियोजना से पानी के जलस्त्रोत सूख सकते हैं. इसके अलावा भी उन्हें बहुत नुकसान हो सकता है. परियोजना के निर्माण के समय रासायनिक धमाकों से जिला किन्नौर की हवा भी प्रदूषित होती है और नदी-नालों के जलस्तर की गुणवत्ता खराब होती है.

हिमाचल में बीजेपी की ही होंगी चारों नगर निगम सीटें

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से जिस तरह से विकास की ओर सोलन बढ़ रहा है और इसमें व्यवस्थित ढंग से विकास हो इसके लिए नगर निगम बनाना बेहद जरूरी था. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से आज लोगों ने भाजपा का दामन थामा है उस हिसाब से कांग्रेस को एक भी सीट नगर निगम के चुनाव में नहीं मिलने वाली है.

बीजेपी ने इन नेताओं पर की अनुशासनात्मक कार्रवाई

नगर निगम चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं पर बीजेपी ने कार्रवाई की है. भाजपा ने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही इन्हें पार्टी के सभी पदों से पद मुक्त भी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.