ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

पूर्व मंत्री और कांगड़ा के फतेहपुर से कांग्रेस के विधायक सुजान सिंह पठानिया का निधन हो गया है. 78 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. ऊना के हरोली से कांग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है. जयराम सरकार एक बार फिर से एक हजार करोड़ रुपये का लोन लेने जा रही है. पिछले महीने ही सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया था. कर्ज लेने के लिए सरकार ने 500-500 करोड़ रुपये की दो अधिसूचनाएं जारी की हैं.

Himachal top ten news, हिमाचल टॉप टेन न्यूज
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 11:15 AM IST

  • दुखद! वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे और सुजान सिंह पठानिया का निधन, कांग्रेसी दिग्गजों ने जताया दुख

पूर्व मंत्री और कांगड़ा के फतेहपुर से कांग्रेस के विधायक सुजान सिंह पठानिया का निधन हो गया है. 78 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. ऊना के हरोली से कांग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सुजान सिंह पठानिया के निधन से प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई है.

  • CM का ड्रीम प्रोजेक्ट: बल्ह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जल्द होगा लिडार सर्वे

सीएम जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बल्ह के लिए 2 हफ्ते के भीतर लीडर सर्वे करवाया जाएगा. सर्वे के लिए विभाग को भी निर्देश दे दिए गए हैं और इस सर्वे से एयरपोर्ट के निर्माण से संबंध में वास्तविकता का पता लग सकेगा. उप निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंडी पंकज शर्मा ने बताया कि बल्ह में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण से पहले प्रदेश सरकार बैकफोस लिमिटेड जल शक्ति मंत्रालय के माध्यम से लिडार सर्वे करवाएगी.

  • शिमला: फिर एक हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी जयराम सरकार

जयराम सरकार एक बार फिर से एक हजार करोड़ रुपये का लोन लेने जा रही है. पिछले महीने ही सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया था. कर्ज लेने के लिए सरकार ने 500-500 करोड़ रुपये की दो अधिसूचनाएं जारी की हैं. एक अधिसूचना के अनुसार 500 करोड़ रुपये का कर्ज 17 फरवरी 2035 तक चुका दिया जाएगा. दूसरी अधिसूचना के अनुसार 500 करोड़ रुपये का दूसरा कर्ज 17 फरवरी 2036 तक चुकाना होगा.

  • टोपी पर दिखी मोनाल की कलगी तो जेल में गुजरेंगे जीवन के 7 साल

हिमाचल प्रदेश में टोपी पर मोनाल की कलगी सार्वजनिक रूप से पहनने को अवैध करार कर दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति किसी उत्सव में या खुलेआम टोपी पर मोनाल की कलगी के साथ नजर आया तो उसे 3 से 7 साल के कठोर कारावास का दंड दिया जाएगा.

  • अद्भुत: 30 फीट ऊंचा हुआ बर्फ से बना अंजनी महादेव में शिवलिंग का आकार

सोलंगनाला में स्थित अंजनी महादेव में प्राकृतिक शिवलिंग का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां शिवलिंग का आकार 30 फीट से अधिक ऊंचा हो गया है.

  • प्लस पोलियो अभियान के सोलन में 84204 बच्चों को पिलाई जाएगी 'दो बूंद जिंदगी की': डीसी

14 फरवरी को होने वाले प्लस पोलियो अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीसी सोलन केसी चमन ने एहतियात जारी करते हुए कहा कि 14 फरवरी को करीब 84204 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाई जाएगी. जिसमें बैठक भी आयोजित की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में 0 से लेकर 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी.

  • दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम, आज मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों से कर सकते हैं मुलाकात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम आज दिल्ली में एक आधिकारिक बैठक में भी भाग लेंगे. जयराम ठाकुर मार्च महीने की शुरुआत में वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने वाले हैं. ऐसे में अगर केंद्र की तरफ से सहायता का कुछ आश्वासन भी मिलता है तो उसकी झलक बजट में जरूर देखी जा सकती है.

  • चिंतपूर्णी में 14 फरवरी को होगा जनमंच कार्यक्रम, मंत्री राजेंद्र गर्ग सुनेंगे लोगों की समस्याएं

14 फरवरी को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय किन्नू में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. डीसी ऊना ने कहा कि जनमंच से पहले विभिन्न विभाग प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं और सरकारी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

  • वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना बनी वरदान, हजारों लोगों को मिल रहा लाभ

हिमाचल प्रदेश सरकार ने चंबा जिला के लोगों को वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग पेंशन के रूप में हर महीने पेंशन का प्रावधान किया जाता है. चंबा के जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल का कहना है कि जिला कल्याण विभाग द्वारा चंबा जिला की 6 लाख की आबादी में से 40000 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल पा रहा है. जिसके चलते यह लोग परिवार पर बोझ नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 4000 लोग वह है जो विकलांगता पेंशन भी लेते हैं.

  • दुखद! वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे और सुजान सिंह पठानिया का निधन, कांग्रेसी दिग्गजों ने जताया दुख

पूर्व मंत्री और कांगड़ा के फतेहपुर से कांग्रेस के विधायक सुजान सिंह पठानिया का निधन हो गया है. 78 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. ऊना के हरोली से कांग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सुजान सिंह पठानिया के निधन से प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई है.

  • CM का ड्रीम प्रोजेक्ट: बल्ह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जल्द होगा लिडार सर्वे

सीएम जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बल्ह के लिए 2 हफ्ते के भीतर लीडर सर्वे करवाया जाएगा. सर्वे के लिए विभाग को भी निर्देश दे दिए गए हैं और इस सर्वे से एयरपोर्ट के निर्माण से संबंध में वास्तविकता का पता लग सकेगा. उप निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंडी पंकज शर्मा ने बताया कि बल्ह में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण से पहले प्रदेश सरकार बैकफोस लिमिटेड जल शक्ति मंत्रालय के माध्यम से लिडार सर्वे करवाएगी.

  • शिमला: फिर एक हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी जयराम सरकार

जयराम सरकार एक बार फिर से एक हजार करोड़ रुपये का लोन लेने जा रही है. पिछले महीने ही सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया था. कर्ज लेने के लिए सरकार ने 500-500 करोड़ रुपये की दो अधिसूचनाएं जारी की हैं. एक अधिसूचना के अनुसार 500 करोड़ रुपये का कर्ज 17 फरवरी 2035 तक चुका दिया जाएगा. दूसरी अधिसूचना के अनुसार 500 करोड़ रुपये का दूसरा कर्ज 17 फरवरी 2036 तक चुकाना होगा.

  • टोपी पर दिखी मोनाल की कलगी तो जेल में गुजरेंगे जीवन के 7 साल

हिमाचल प्रदेश में टोपी पर मोनाल की कलगी सार्वजनिक रूप से पहनने को अवैध करार कर दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति किसी उत्सव में या खुलेआम टोपी पर मोनाल की कलगी के साथ नजर आया तो उसे 3 से 7 साल के कठोर कारावास का दंड दिया जाएगा.

  • अद्भुत: 30 फीट ऊंचा हुआ बर्फ से बना अंजनी महादेव में शिवलिंग का आकार

सोलंगनाला में स्थित अंजनी महादेव में प्राकृतिक शिवलिंग का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां शिवलिंग का आकार 30 फीट से अधिक ऊंचा हो गया है.

  • प्लस पोलियो अभियान के सोलन में 84204 बच्चों को पिलाई जाएगी 'दो बूंद जिंदगी की': डीसी

14 फरवरी को होने वाले प्लस पोलियो अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीसी सोलन केसी चमन ने एहतियात जारी करते हुए कहा कि 14 फरवरी को करीब 84204 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाई जाएगी. जिसमें बैठक भी आयोजित की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में 0 से लेकर 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी.

  • दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम, आज मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों से कर सकते हैं मुलाकात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम आज दिल्ली में एक आधिकारिक बैठक में भी भाग लेंगे. जयराम ठाकुर मार्च महीने की शुरुआत में वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने वाले हैं. ऐसे में अगर केंद्र की तरफ से सहायता का कुछ आश्वासन भी मिलता है तो उसकी झलक बजट में जरूर देखी जा सकती है.

  • चिंतपूर्णी में 14 फरवरी को होगा जनमंच कार्यक्रम, मंत्री राजेंद्र गर्ग सुनेंगे लोगों की समस्याएं

14 फरवरी को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय किन्नू में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. डीसी ऊना ने कहा कि जनमंच से पहले विभिन्न विभाग प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं और सरकारी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

  • वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना बनी वरदान, हजारों लोगों को मिल रहा लाभ

हिमाचल प्रदेश सरकार ने चंबा जिला के लोगों को वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग पेंशन के रूप में हर महीने पेंशन का प्रावधान किया जाता है. चंबा के जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल का कहना है कि जिला कल्याण विभाग द्वारा चंबा जिला की 6 लाख की आबादी में से 40000 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल पा रहा है. जिसके चलते यह लोग परिवार पर बोझ नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 4000 लोग वह है जो विकलांगता पेंशन भी लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.