रामपुर: हिमाचल प्रदेश में आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं. जिसमें मासूम लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बीती रात शिमला जिले के उपमंडल रामपुर में सामने आया. रामपुर में एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे के दौरान कार में सवार पति-पत्नी समेत चार लोग सवार थे. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
पती-पत्नी समेत तीन की मौत
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी कार सवार एक ही गांव से संबंध रखते हैं. हादसे में पति-पत्नी और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के गांवों में चीख-पुकार मची हुई है.
200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम को चारों लोग कार (नंबर- HP06-B 5069) में सवार होकर ननखड़ी से बजेटली गांव की ओर जा रहे थे. इस दौरान शाम करीब 7 बजे भद्राश से करीब 2 किलोमीटर दूर उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें पति-पत्नी भी शामिल हैं. वहीं कार सवार अन्य व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
अंधेरे में शव निकालने में हुई मुश्किल
डीएसपी रामपुर ने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके पर रात करीब 8 बजे तक दो शवों को खाई से बरामद कर लिया, लेकिन अंधेरा होने के कारण तीसरा शव खाई से निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. जिसके चलते पुलिस की टीम ने रात करीब 11 बजे तक तीसरे शव को खाई से बाहर निकाला. मृतकों की पहचान मिंटू चौहान (उम्र 27 साल), शीतल पत्नी मिंटू चौहान और आलोक शर्मा (उम्र 24 साल) के तौर पर हुई है. जबकि घायल की पहचान अरुण चौहान (उम्र 23 साल) के रूप में हुई है. ये सभी ननखड़ी के रहने वाले हैं.
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया, "सड़क हादसे में कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. शवों का आज खनेरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल खनेरी में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है."