हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां
हिमाचल में लागू कोरोना कर्फ्यू में आज से नई पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. नए निर्देशों के तहत आज से किसी भी विवाह के लिए मैरिज पैलेस, सामुदायिक हाॅल, टेंट हाउस, आउटसाइड कैटरिंग और डीजे/बैंड को किराये पर लेने की अनुमति नहीं होगी. हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को हार्डवेयर की दुकानें खोलने की व्यवस्था भी लागू हो जाएगी.
कोरोना संक्रमितों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराने की तैयारी, सरकार ने मांगा ब्यौरा
प्रदेश में ऐसे निजी अस्पताल जिनमें 20 या इससे अधिक मरीजों को भर्ती करने की क्षमता हो, सरकार ने उन अस्पतालों से ब्योरा मांगा है. सरकारी अस्पतालों के कोरोना वार्ड भरे होने की स्थिति में नए आने वाले मरीजों को अस्पताल प्रशासन, निजी अस्पतालों के लिए शिफ्ट करेगा.
संजौली में शून्य होती मानवता! मां का स्ट्रेचर उठाने के लिए बेटा चिल्लाता रहा लोग तमाशा देखते रहे
कोरोना काल के इस दौर में एक बार फिर मानवता संजौली में शून्य दिखाई दी. दरअसल 92 साल की बुजुर्ग कोरोना संक्रमित महिला को एंबुलेंस से घर तो लाया गया,लेकिन स्ट्रेचर उठाने को कोई तैयार नहीं हुआ. बेटा बाजार में मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन लोग खिड़कियों से तमाशा देखते रहे.
कोरोना संकट में विदेशों से हिमाचल को मिल रही मदद, राजधानी पहुंची सहायता सामग्री
दुनिया के कई देशों ने कोरोना संकट में हिमाचल की सहायता के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. प्रदेश में विदेशों से स्वास्थ्य सामग्री शिमला पहुंची है. भेजी गई साहयता में ऑक्सीजन सिलेंडर,पीपीई किट्स, मास्क, रैपिड टेस्टिंग किट्स शामिल हैं.
इसी माह बहाल हो जाएगा काजा-मनाली सड़क मार्ग, बर्फ हटाने में जुटी BRO 108 की टीम
बीआरओ ने स्पीति उपमंडल को मनाली से जुड़ने के लिए सड़क बहाली का काम तेज कर दिया है. स्पीति घाटी को कुंजम के रास्ते जोड़ने वाले ग्रांफू-समदो मार्ग को बीआरओ ने 25 मई तक यातायात के लिए बहाल करने का लक्ष्य रखा है.
शिमला का 'ब्लैकमेलर' बंदर! वीडियो देखकर आप भी कहेंगे अरे बाप रे!
राजधानी शिमला में कुछ ऐसे 'ब्लैकमेलर' बंदर हैं जो लोगों का सामान छीन कर भाग जाते हैं और फिर जब खाने को कुछ दिया जाए तभी सामान को छोड़ते हैं. ताजा मामले में रविवार को शिमला के रिज मैदान पर देखने को मिला. जहां एक व्यक्ति से बंदर (Monkey) फोन लेकर दीवार पर चढ़ गया. वहीं, मौके पर काफी लोग भी वहां जमा हो गए और बंदर को चिप्स और फल देते रहे. खाने का सामान मिलने के बाद ही बंदर ने काफी समय बाद फोन को फेंका.
घुमारवीं कोविड केयर सेंटर में संस्कार संस्था मरीजों तक पहुंचा रही आयुष काढ़ा
कोरोना के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए घमारवीं कोविड सेंटर में संक्रमण से लड़ रहे मरीजों को प्रतिदिव शाम 3 बजे आयुष काढ़ा बनाकर दिया जा रहा है. बीते दिन मुखयमंत्री के ओएसडी और संस्कार संस्था के संस्थापत महेंद्र धर्माणी ने घुमारवीं पहुंचकर संस्था के माध्यम से कोविड सेंटर पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों को काढ़ा पहुंचाया.
8 माह की गर्भवती महिला की कोरोना संक्रमण से मौत, नाहन मेडिकल काॅलेज में थी उपचाराधीन
प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिरमौर जिले में भी कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. नाहन मेडिकल कॉलेज में रविवार को 21 वर्षीय गर्भवती महिला की कोरोना से मौत हो गई. सिरमौर जिले में अब तक 124 लोग जिला में संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं
हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें यहां
बारिश और ओलावृष्टि के बाद आज हिमाचल प्रदेश में मौसम के साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 18 मई से प्रदेश में दोबारा से बारिश और बर्फबारी को लेकर मध्य पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल के 48 अस्पतालों में जारी है कोरोना मरीजों का उपचार, प्रदेश में इतने बेड हैं उपलब्ध
हिमाचल के 48 अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. इनमें बिस्तरों की संख्या लगभग 3,291 है, जिनमें 264 आईसीयू बिस्तर, 2,324 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर और 703 सामान्य बिस्तर हैं.
संजौली में शून्य होती मानवता! मां का स्ट्रेचर उठाने के लिए बेटा चिल्लाता रहा लोग तमाशा देखते रहे
कोरोना काल के इस दौर में एक बार फिर मानवता संजौली में शून्य दिखाई दी. दरअसल 92 साल की बुजुर्ग कोरोना संक्रमित महिला को एंबुलेंस से घर तो लाया गया,लेकिन स्ट्रेचर उठाने को कोई तैयार नहीं हुआ. बेटा बाजार में मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन लोग खिड़कियों से तमाशा देखते रहे.